रफाएल नडाल और नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
इस साल फ्रेंच ओपन में रॉजर फ़ेडरर का जलवा नहीं दिखेगा। फ़ेडरर ने पीठ में तकलीफ की वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। फ़ेडरर ने लगातार 65 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेले हैं। 9 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके रफ़ाएल नडाल ने कहा कि यह टूर्नामेंट और खेल के लिए बुरी खबर है।
फ़ेडरर के अलावा मारिया शारापोवा भी इस साल फ्रेंच ओपन में खेलते नहीं दिखेंगी। शारापोवा को प्रतिबंधित ड्रग लेने के मामले में टूर्नामेंट से दूर हैं। इन दोनों के अलावा टेनिस की दुनिया के कई बड़े नाम खिताब के लिए टकराएंगे। नोवाक जोकोविच और रफ़ाएल नडाल के लिए यहां काफी कुछ दांव पर होगा। नडाल 10वीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे तो जोकोविच पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। ड्रॉ के मुताबिक दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में हो सकती है। हालांकि जोकोविच ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया।
वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने कहा, 'अगर मैं जीत सका तो इससे अच्छा क्या होगा-नहीं जीत सका तो दुनिया यहां खत्म नहीं होगी। मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।'
जोकोविच और नडाल के अलावा एंडी मर्रे ने भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। मर्रे इस साल तीन ATP वर्ल्ड टूर का खिताब जीत चुके हैं और पिछले हफ्ते ही रोम मास्टर्स में जोकोविच को हराया है। 29 साल के मर्रे भी पहली बार यह खिताब जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन स्तानिस्लास वावरिंका की भी दावेदारी मजबूत है।
महिलाओं में एक बार फिर डिफेंडिंग चैंपियन सरेना विलियम्स की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। 9 महीने बाद रोम मास्टर्स जीत कर वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
खिलाड़ियों के अलावा सबकी नजर फ्रेंच ओपन में सुरक्षा पर होगी। पिछले साल नवंबर में हुए आतंकी हमले के बाद टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 22 मई से शुरू होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का फाइनल 5 जून को खेला जाएगा।
फ़ेडरर के अलावा मारिया शारापोवा भी इस साल फ्रेंच ओपन में खेलते नहीं दिखेंगी। शारापोवा को प्रतिबंधित ड्रग लेने के मामले में टूर्नामेंट से दूर हैं। इन दोनों के अलावा टेनिस की दुनिया के कई बड़े नाम खिताब के लिए टकराएंगे। नोवाक जोकोविच और रफ़ाएल नडाल के लिए यहां काफी कुछ दांव पर होगा। नडाल 10वीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे तो जोकोविच पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। ड्रॉ के मुताबिक दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में हो सकती है। हालांकि जोकोविच ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया।
वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने कहा, 'अगर मैं जीत सका तो इससे अच्छा क्या होगा-नहीं जीत सका तो दुनिया यहां खत्म नहीं होगी। मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।'
जोकोविच और नडाल के अलावा एंडी मर्रे ने भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। मर्रे इस साल तीन ATP वर्ल्ड टूर का खिताब जीत चुके हैं और पिछले हफ्ते ही रोम मास्टर्स में जोकोविच को हराया है। 29 साल के मर्रे भी पहली बार यह खिताब जीतने के लिए कोर्ट में उतरेंगे। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन स्तानिस्लास वावरिंका की भी दावेदारी मजबूत है।
महिलाओं में एक बार फिर डिफेंडिंग चैंपियन सरेना विलियम्स की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। 9 महीने बाद रोम मास्टर्स जीत कर वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
खिलाड़ियों के अलावा सबकी नजर फ्रेंच ओपन में सुरक्षा पर होगी। पिछले साल नवंबर में हुए आतंकी हमले के बाद टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 22 मई से शुरू होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का फाइनल 5 जून को खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं