मौजूदा कप्तान जैमी ड्वायर सहित ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के पांच पूर्व कप्तानों ने खुद को अगले साल 5 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी इंडिया (एचआईएल) लीग की नीलामी के लिए उपलब्ध बताया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मौजूदा कप्तान जैमी ड्वायर सहित ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के पांच पूर्व कप्तानों ने खुद को अगले साल 5 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी इंडिया (एचआईएल) लीग की नीलामी के लिए उपलब्ध बताया है।
मार्क नोल्स, फ्रग्यस कावानाग, लिएम डी यंग और एडवर्ड ओकेडेन का नाम नीलामी वाली सूची में शामिल किया गया है। यह नीलामी अगले महीने होनी है। हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शामिल होने से इस टूर्नामेंट का आकर्षण बढ़ेगा।
पांच कप्तानों के अलावा ल्यूक डोर्नर, रसेल फोर्ड, कील ब्राउन, साइमन ओर्चार्ड, क्रिस्टोफर किरिएलो और रॉब हेमंड दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 3 फरवरी को समाप्त हो रहे इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं।
इस लीग के लिए अब तक भारत के 150 और पाकिस्तान के 15 खिलाड़ी अपनी हामी भर चुके हैं। इस लीग को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मान्यता प्राप्त है। एफआईएच ने इसे अलग से अपने वैश्विक कार्यक्रम में स्थान प्रदान किया है।
मार्क नोल्स, फ्रग्यस कावानाग, लिएम डी यंग और एडवर्ड ओकेडेन का नाम नीलामी वाली सूची में शामिल किया गया है। यह नीलामी अगले महीने होनी है। हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शामिल होने से इस टूर्नामेंट का आकर्षण बढ़ेगा।
पांच कप्तानों के अलावा ल्यूक डोर्नर, रसेल फोर्ड, कील ब्राउन, साइमन ओर्चार्ड, क्रिस्टोफर किरिएलो और रॉब हेमंड दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 3 फरवरी को समाप्त हो रहे इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं।
इस लीग के लिए अब तक भारत के 150 और पाकिस्तान के 15 खिलाड़ी अपनी हामी भर चुके हैं। इस लीग को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मान्यता प्राप्त है। एफआईएच ने इसे अलग से अपने वैश्विक कार्यक्रम में स्थान प्रदान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं