बॉक्सर विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
- दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा विजेंदर का मैच
- ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप से होगा सामना़
- घरेलू दर्शकों के सामने फ़ाइट करने को बेताब हैं विजेंदर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह के भारत में हो रहे पहले प्रो-बॉक्सिंग के मैच के टिकटों की ज़बरदस्त मांग है। विजेंदर का मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा। WBO एशिया पैसिफिक मीडिलवेट चैंपियनशिप टाइटल मैच में विजेंदर सिंह का सामना ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप से होगा।
मैच के शुरुआती कुछ टिकटों की बिक्री 9 जून से शुरू हुई। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही स्टेडियम की क्षमता के 30 फ़ीसदी टिकट बिक गए। 12 दिनों में टिकटों की ऐसी बिक्री देखते हुए आयोजकों को उम्मीद है कि स्टार बॉक्सर की फ़ाइट को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटेंगे।
16 जुलाई को होने वाले मैच के दिन विजेंदर की फ़ाइट के अलावा 6 और मुक़ाबले होंगे जिसमें युवा भारतीय बॉक्सर्स विदेशी बॉक्सर्स से लोहा लेंगे। आयोजकों ने पहले दौर के टिकटों को 20 फ़ीसदी डिस्काउंट में बेचा है। 1000 से शुरू हो रहे टिकटों के अलावा 1500, 2000, 5000 और 15000 हज़ार के टिकट दर्शकों के लिए मिल रहे हैं। जो दर्शक पहले दौर में टिकट लेने से चूक गए हैं वो 23 जून से दूसरे दौर में टिकट ख़रीद सकते हैं।
विजेंदर ने टिकटों की भारी मांग पर कहा, 'मैं फ़ैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं फ़ैन्स से मिल रहे समर्थन से काफ़ी ख़ुश हूं। टिकटों की बिक्री से ज़ाहिर हैं दर्शक मैच को लेकर उत्साहित हैं। फिलहाल मैं मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने फ़ाइट करने को बेताब हूं।'
मैच के शुरुआती कुछ टिकटों की बिक्री 9 जून से शुरू हुई। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही स्टेडियम की क्षमता के 30 फ़ीसदी टिकट बिक गए। 12 दिनों में टिकटों की ऐसी बिक्री देखते हुए आयोजकों को उम्मीद है कि स्टार बॉक्सर की फ़ाइट को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटेंगे।
16 जुलाई को होने वाले मैच के दिन विजेंदर की फ़ाइट के अलावा 6 और मुक़ाबले होंगे जिसमें युवा भारतीय बॉक्सर्स विदेशी बॉक्सर्स से लोहा लेंगे। आयोजकों ने पहले दौर के टिकटों को 20 फ़ीसदी डिस्काउंट में बेचा है। 1000 से शुरू हो रहे टिकटों के अलावा 1500, 2000, 5000 और 15000 हज़ार के टिकट दर्शकों के लिए मिल रहे हैं। जो दर्शक पहले दौर में टिकट लेने से चूक गए हैं वो 23 जून से दूसरे दौर में टिकट ख़रीद सकते हैं।
विजेंदर ने टिकटों की भारी मांग पर कहा, 'मैं फ़ैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं फ़ैन्स से मिल रहे समर्थन से काफ़ी ख़ुश हूं। टिकटों की बिक्री से ज़ाहिर हैं दर्शक मैच को लेकर उत्साहित हैं। फिलहाल मैं मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने फ़ाइट करने को बेताब हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजेंदर सिंह, बॉक्सर विजेंदर सिंह, कैरी होप, ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर, प्रो-बॉक्सिंग, WBO एशिया पैसिफिक मीडिलवेट चैंपियनशिप, Vijender Singh, Boxer V, Kerry Hope, Pro Boxing, WBO Asia Title Fight