विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2011

पहले एकदिवसीय मैच से दूर ही रही दर्शकों की भीड़

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई पांच एकदवसीय क्रिकेट मैचों की शृंखला के पहले मैच के दौरान स्टेडियम लगभग आधा भरा हुआ था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई पांच एकदवसीय क्रिकेट मैचों की शृंखला के पहले मैच के दौरान स्टेडियम लगभग आधा भरा हुआ था। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसके लिए टीम इंडिया के हाल के इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे या अत्यधिक क्रिकेट को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लगभग 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उस समय लगभग 22 हजार दर्शक ही मौजूद थे, जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उपमहाद्वीप में सीमित ओवरों के मैचों में दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए इस संख्या को निराशाजनक माना जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों को तो यह भी याद नहीं है कि पिछली बार यहां एकदिवसीय मैच में दर्शकों के बीच इतनी कम दिलचस्पी कब देखने को मिली थी। एचसीए के एक अधिकारी ने कहा, बेशक, हाल का प्रदर्शन दर्शकों के कम संख्या में पहुंचने के लिए जिम्मेदार है। यह त्योहारों का समय भी है, इसलिए लोगों को मैच के लिए बड़ी राशि निकालने में भी दिक्कत हुई। अधिकारी ने हालांकि दर्शकों की कम संख्या के लिए लगातार क्रिकेट आयोजन पर प्रतिक्रिया नहीं दी। इंग्लैंड दौरे के बाद चैंपियंस लीग का आयोजन किया गया था, जो लगभग 20 दिन चली। टिकटों की कीमत 300 रुपये से शुरू थी, जबकि सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपये का था। तीन हजार और चार हजार रुपये के टिकट भी उपलब्ध थे। हालांकि अधिक कीमत वाले अधिकांश स्टैंड खाली रहे, लेकिन 300 रुपये वाले स्टैंड में भीड़ दिखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, इंग्लैंड, पहला मैच, वनडे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com