विज्ञापन
This Article is From May 14, 2012

फेडरर ने जीता मैड्रिड ओपन का खिताब

16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मैड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड: 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मैड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में फेडरर ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 3-6, 7-5, 7-5 से हराया।

खिताबी जीत का सीधा असर फेडरर के रैंकिंग पर पड़ा है। सोमवार को जारी ताजा विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में फेडरर तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। फेडरर का यह कुल 20वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब है। फेडरर और बर्डिच के बीच ओवरऑल यह 15वीं भिड़ंत थी, जिसमें फेडरर ने अपनी 11वीं जीत दर्ज की। फेडरर के खिलाफ बर्डिच ने चार बार जीत दर्ज की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madrid Open Tennis, Roger Federer, रोजर फेडरर, मैड्रिड ओपन टेनिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com