स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को रूस के मिखाइल यवझेनी को हराकर एटीपी हाले टूर्नामेंट के रूप में इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्लिन:
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को रूस के मिखाइल यवझेनी को हराकर एटीपी हाले टूर्नामेंट के रूप में इस सत्र का अपना पहला खिताब जीता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेडरर को हालांकि इस खिताब के लिए दो घंटे से भी अधिक समय तक पसीना बहाना पड़ा। मुकाबले का फैसला तीन सेट के बाद हुआ।
फेडरर ने यह मैच 6-7 (5-7) 6-3 6-4 से जीता। यह उनके करियर का 77वां खिताब है। खिताबों की दौड़ में फेडरर ने अमेरिका के जॉन मैक्नरो की बराबरी कर ली है।
फेडरर और मैक्नरो से अधिक एकल खिताब सिर्फ इवान लेंडल (94) और जिमी कानर्स (109) ने जीते हैं। फेडरर ने हाले में तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की है।
अब फेडरर की नजर अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है। वह अगले सप्ताह शुरू हो रहे विंबलडन के माध्यम से इस मुकाम को छूना चाहेंगे। फेडरर विंबलडन के मौजूदा चैम्पियन हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेडरर को हालांकि इस खिताब के लिए दो घंटे से भी अधिक समय तक पसीना बहाना पड़ा। मुकाबले का फैसला तीन सेट के बाद हुआ।
फेडरर ने यह मैच 6-7 (5-7) 6-3 6-4 से जीता। यह उनके करियर का 77वां खिताब है। खिताबों की दौड़ में फेडरर ने अमेरिका के जॉन मैक्नरो की बराबरी कर ली है।
फेडरर और मैक्नरो से अधिक एकल खिताब सिर्फ इवान लेंडल (94) और जिमी कानर्स (109) ने जीते हैं। फेडरर ने हाले में तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की है।
अब फेडरर की नजर अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर है। वह अगले सप्ताह शुरू हो रहे विंबलडन के माध्यम से इस मुकाम को छूना चाहेंगे। फेडरर विंबलडन के मौजूदा चैम्पियन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं