विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

मांट्रियल मास्टर्स : फेडरर का विजयी अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

दूसरे वरीय रोजर फेडरर ने स्पेन के डेविड फेरर को मात देते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. 

मांट्रियल मास्टर्स : फेडरर का विजयी अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर. (फाइल फोटो)
  • फेडरर ने स्पेन के डेविड फेरर को दी शिकस्त
  • पहला सेट जीतने में सफल रहे थे डेविड फेरर
  • फेडरर ने वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट जीता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मांट्रियल: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी है. दूसरे वरीय रोजर फेडरर ने स्पेन के डेविड फेरर को मात देते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फेडरर ने स्पेनिश खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. 

यह भी पढ़ें : चाहकर भी आंसू नहीं रोक पा रहे थे रोजर फेडरर, बार-बार तौलिए से पोछ रहे थे चेहरा

पहला सेट फेरर ने जीता
मौजूदा विम्बलडन चैंपियन फेडरर की सर्विस को फेरर ने पहले सेट में दो बार तोड़ा और पहला सेट जीत ले गए. दूसरे सेट में भी फेडरर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अपने अनुभव के दम पर उन्होंने जीत हासिल करते हुए मैच को तीसरे सेट में ले गए. तीसरे सेट में फेडरर ने दूसरी सर्विस को तोड़ा और स्पेनिश खिलाड़ी पर यहां से दबाव बना लिया और जीत हासिल करने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने स्विस स्टार रोजर फेडरर का 'अनोखा' फोटो शेयर किया.. क्या आपने देखा?

VIDEO:  'मारिन सिलिक की चोट के चलते रोजर फेडरर को मिली आसान जीत'

बाउतिस्ता से भिड़ेंगे फेडरर
क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना स्पेन के ही रोर्बटो बाउतिस्ता से होगा. बाउतिस्ता ने ने फ्रांस के गेल मोफिल्स को 4-6, 7-6 (7-5), 7-6 (7-2) से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com