अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल स्टार डियोगा मैराडोना ने एक मीडियाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना शनिवार की है। दरअसल, मैराडोना ब्यूनस आयर्स में अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। उनके फैंस और मीडिया ने उनकी कार को घेर लिया था।
मैराडोना अपनी कार से उतरे और उन्होंने एक मीडियाकर्मी से बातचीत के बाद उसे थप्पड़ लगाया। मैराडोना उसे इडिएट कहते हुए भी सुने गए।
अर्जेंटीना की मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि मीडियाकर्मी ने कथित तौर पर मैराडोना की महिला मित्र को अभद्र इशारे किए थे, जिसके बाद मैराडोना ने उसे थप्पड़ लगाया। मैराडोना अपनी महिला मित्र और बच्चे के साथ चिल्ड्रेंस डे सेलिब्रेट करने घर से निकले थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अर्जेंटीना, डियोगा मैराडोना, मीडियाकर्मी को मारा थप्पड़, Diego Maradona, Diego Maradona Slaps Journalist