खेलों का प्रतीकात्मक लोगो
- स्नैच में 175 का सर्वाधिक भार उठाया
- क्लीन एंड जर्क में 207 का सर्वाधिक भार उठाया
- कुल 207 का स्कोर किया गुरदीप ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
भारतीय खिलाड़ी गुरदीप सिंह यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन सोमवार को भारोत्तोलन की 105 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग की स्पर्धा में पदक से चूक गए. गुरदीप को स्पर्धा में चौथा स्थान मिला. उन्होंने स्नैच में 175 का सर्वाधिक भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 207 का सर्वाधिक भार उठाया. उनका कुल स्कोर 207 रहा
यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारत ने बैडमिंटन में टीम वर्ग का स्वर्ण जीता, मलेशिया को 3-1 से धोया
क्लीन एंड जर्क में गुरदीप के दो प्रयास और स्नैच में एक प्रयास असफल रहा और इसी कारण वह पदक से चूक गए. न्यूजीलैंड के डेविड लिटी ने 403 का कुल स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने गेम रिकार्ड बनाते हुए सोने का तमगा हासिल किया.
VIDEO: भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
समोआ के लाओटिटी लुई कुल 400 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रह. कांस्य पदक पाकिस्तान के मोहम्मद नूह के हिस्से आया जिन्होंने 395 का कुल भार उठाया.
Just in: Gurdeep Singh finishes respectable 4th in Weightlifting (+105kg category) after lifting 382 kg (175 in Snatch + 207 in Clean & Jerk). It was the last Weightlifting event of the Games #CWG2018 pic.twitter.com/68FSg7bZVx
— India@Sports (@India_AllSports) April 9, 2018
यह भी पढ़ें: CWG 2018: भारत ने बैडमिंटन में टीम वर्ग का स्वर्ण जीता, मलेशिया को 3-1 से धोया
क्लीन एंड जर्क में गुरदीप के दो प्रयास और स्नैच में एक प्रयास असफल रहा और इसी कारण वह पदक से चूक गए. न्यूजीलैंड के डेविड लिटी ने 403 का कुल स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने गेम रिकार्ड बनाते हुए सोने का तमगा हासिल किया.
VIDEO: भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
समोआ के लाओटिटी लुई कुल 400 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रह. कांस्य पदक पाकिस्तान के मोहम्मद नूह के हिस्से आया जिन्होंने 395 का कुल भार उठाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं