अचंत शरत कमल की फाइल फोटो
- सिंगापुर को भारत ने 2-1 से हराया
- शरथ कामल ने शाओ फेंग इथान को 11-5,11-5,11-4 से हराया
- हरमीत देसाई हार गए थे पहला मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कामल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिंगापुर को 3-2 से मात दी। इसी के साथ भारत ने कम से कम अपना रजत पदक पक्का कर लिया है. भारत की अच्छी शुरुआत नहीं मिली और एकल वर्ग में हरमीत देसाई पहला मैच ही हार गए. उन्हें निंग गाओ ने 11-9, 11-5, 11-8 से मात दी.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल (निशानेबाजी) : 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू को स्वर्ण, मिथारवल ने जीता कांस्य
गाओ ने अगले एकल मुकाबले में साथियान को मात देकर सिंगापुर को बराबरी पर ला दिया। गाओ ने यह मैच 11-10, 12-10, 11-4,13-11 से जीता.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने एनडीटीवी से बात की
आखिरी मैच एकल वर्ग का था और भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी शरथ पर थी जिनके सामने जेई पेंग की चुनौती थी. शरथ ने पेंग को रोचक मैच में 1-5, 12-10, 12-10 से मात देकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
दूसरा मैच भी एकल वर्ग का था जहां अनुभवी खिलाड़ी अंचता शरथ कामल ने भारत की वापसी कराई. उन्होंने शाओ फेंग इथान को 11-5,11-5,11-4 से मात दे स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. अगला मैच युगल वर्ग का था.देसाई ने साथियान गणानसेकरन के साथ मिलकर फेंग और जुई जी पेंग की जोड़ी को 8-11, 11-7, 11-9, 11-8 से मात देकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.Table Tennis (Men's Team Event) | India storm into Final as they beat Singapore 3-2 in Semis. Achanta Sharath Kamal was the star winning 2 Singles matches. India to take on winner of England & Nigeria in Final later at 2 pm IST today #CWG2018 pic.twitter.com/TgHYTglCKP
— India@Sports (@India_AllSports) April 9, 2018
यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल (निशानेबाजी) : 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू को स्वर्ण, मिथारवल ने जीता कांस्य
गाओ ने अगले एकल मुकाबले में साथियान को मात देकर सिंगापुर को बराबरी पर ला दिया। गाओ ने यह मैच 11-10, 12-10, 11-4,13-11 से जीता.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही भारतीय महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने एनडीटीवी से बात की
आखिरी मैच एकल वर्ग का था और भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी शरथ पर थी जिनके सामने जेई पेंग की चुनौती थी. शरथ ने पेंग को रोचक मैच में 1-5, 12-10, 12-10 से मात देकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं