त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में केप कोबराज को दो विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को दो विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ कोबराज के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गई जबकि त्रिनिदाद को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए दिन के दूसरे मैच के परिणाण का इंतजार करना होगा। कोबराज द्वारा दिए गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनिदाद की टीम ने खराब शुरुआत की थी लेकिन मध्यक्रम में डरेन ब्रावो (29) और दिनेश रामदीन (24) की साहसिक पारियों तथा अंतिम समय में केवोन कूपर (नाबाद 25) की मैच जिताऊ पारी ने उसे जीत तक पहुंचा दिया। त्रिनिदाद टीम ने 19.4 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 138 रन बना लिए और मैच जीत लिया। कूपर ने अपनी 11 गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। कोबराज की ओर से कप्तान जेस्टिन केम्प ने तीन विकेट लिए जबकि चार्ल लेंगवेल्ट को दो सफलता मिली। अंतिम ओवर में त्रिनिदाद को नौ रन चाहिए थे, जिसे उसने चार गेंदों पर बना लिया। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोबराज टीम ने डेन विलास (54) और ओवेश शाह (नाबाद 63) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। कोबराज टीम ने विलास के अलावा रिचर्ड लेवी (0), हर्शेल गिब्स (2) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (9) के विकेट गंवाए। गिब्स का विकेट 10 रन के कुल योग पर गिरा जबकि लेवी का विकेट खाता खुलने से पहले ही गिर गया था। गिब्स का विकेट गिरने के बाद विलास और शाह ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। विलास ने अपनी 44 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए जबकि शाह ने 50 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की सहायता से 63 रन जोड़े। शाह ने ड्यूमिनी के साथ 28 रन जोड़े। कोबराज टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था। हार की सूरत में उसका बाहर जाना तय था। दूसरी ओर त्रिनिदाद की टीम को जीत की सूरत में भी अगले मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और न्यू साउथ वेल्स की टीमें भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चैंपियंस लीग, कोबराज