टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन अब स्वदेशी होने वाले है। खबरों के मुताबिक कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग देने के लिए तैयार हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन अब स्वदेशी होने वाले है। खबरों के मुताबिक कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग देने के लिए तैयार हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड इसकी औपचारिक घोषणा सोमवार को कर सकता है। कर्स्टन पूर्व कोच कोरि वेन जिल की जगह लेंगे। खबरें ये भी है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड कर्स्टन के सहायक होंगे और ये दोनों मिलकर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट और वनडे में नंबर बनाने की कोशिश करेंगे। बोर्ड के इस फैसले का पूर्व कप्तान केपलर वेसल्स ने स्वागत किया है और इसे नेशनल टीम के लिए काफी अच्छा बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण अफ्रीका, कोच, गैरी कर्स्टन