चेन्नई सुपर किंग्स को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ राउंड रोबिन लीग के अपने अंतिम मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक:
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स टीम के खिलाफ मंगलवार को राउंड रोबिन लीग के अपने अंतिम मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। रविवार को सुपर किंग्स को वर्ष 2009 की उप विजेता वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने 12 रनों से हरा दिया था। सुपर किंग्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत मिली है जबकि दो मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। दो अंक लेकर सुपर किंग्स अपने ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है। सुपर किंग्स को ऐसे में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में बेहतर नेटरनरेट से जीत दर्ज करनी होगी। ग्रुप-ए में अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है। इस ग्रुप में मुम्बई इंडियंस पांच अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि न्यू साउथ वेल्स (4) दूसरे स्थान पर है। केप कोबराज तीन अंक लेकर तीसरे और त्रिनिदाद टीम बेहतर नेट रनरेट के आधार पर दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। सुपर किंग्स टीम दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। सुपर किंग्स टीम में माइकल हसी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। ऐसे में इस मुकाबले में भी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को हसी से उम्मीदें होंगी। तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं जबकि डग बोलिंगर, शादाब जकाती और रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। दूसरी ओर, न्यू साउथ वेल्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यू साउथ वेल्स टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और डेविड वार्नर अब तक अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 45 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला स्टीवन स्मिथ और बेन रोहरर से कप्तान साइमन कैटिच को काफी उम्मीदे होंगी। अनुभवी मध्यम गति के गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क और स्टीव ओ' कीफ पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को इस मुकाबले में भी दोहराना चाहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुपर किंग्स