विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

रॉयल चैलेंजर्स को बड़ी जीत की दरकार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने को रेडबैक्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुचंने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए उसे बुधवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबले में साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल चैलेंजर्स टीम ने जिस प्रकार अपने पिछले मुकाबले में इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट पर 51 रनों से जीत दर्ज की थी कुछ उसी तरह की जीत उसे रेडबैक्स के खिलाफ भी चाहिए। तीन मैचों में दो हार और एक जीत दर्ज करने वाली चैलेंजर्स टीम यदि इस मुकाबले को हार जाती है तो उसका आगे का सफर खत्म हो जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स टीम के तीन मैचों में दो अंक है और वह अपने ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स की कोशिश इस मुकाबले को बेहतर नेट रनरेट के तहत जीतने की होगी। कप्तान डेनियल विटोरी एक बार फिर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पर अधिक निर्भर होंगे। गेल ने समरसेट के खिलाफ 46 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। गेल की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स टीम 206 रन का कुल स्कोर बना सकी। तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, सौरव तिवारी और मयंक अग्रवाल ने समरसेट के खिलाफ छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली थी। श्रीनाथ अरविंद और डिर्क नैन्स जैसे तेज गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स टीम में मौजूद हैं जबकि स्वयं विटोरी स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर, रेडबैक्स टीम और समरसेट के बीच खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रैडबैक्स टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे एक में जीत और एक मैच में हार मिली है जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ है। तीन मैचों में रेडबैक्स के तीन अंक है और वह अपने ग्रुप में रॉयल चैलेंजर्स से एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर है। कप्तान माइकल क्लींगर के सामने भी स्थिति कमोबेश रॉयल चैलेंजर्स टीम जैसी है। यदि रेडबैक्स टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल हो जाती है तो उसे भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजर्स, जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com