अब सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुरैशी का सामना साइप्रस के मार्कोस बघदातिस और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्टॉकहोम:
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तान के जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने 6,00,000 यूरो ईनामी राशि के स्टॉकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस शीर्ष वरीय भारत-पाक जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जर्मनी के माइकल कोलमैन और एलेक्सजेंडर वास्के की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 , 7-5 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना-कुरैशी का सामना साइप्रस के मार्कोस बघदातिस और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगा। बोपन्ना-कुरैशी ने शुरुआती राउंड में ऑस्ट्रिया के जुलियन नोल्स और पोलैंड के लुकास कुबोत को 6-4, 6-4 से परास्त किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहन बोपन्ना, ऐसाम कुरैशी, टेनिस, स्टॉकहोम ओपन