लंदन खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले लिएंडर पेस पांचवें स्थान के साथ युगल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं। पेस के युगल जोड़ीदार विष्णुवर्धन हालांकि पांच स्थान नीचे 223वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी युगल रैंकिंग में फायदा हुआ है लेकिन आगामी लंदन ओलिंपिक खेलों की युगल स्पर्धा में उनके साथ जोड़ी बनाकर खेलने वाले महेश भूपति को नुकसान उठाना पड़ा है।
बोपन्ना नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर हैं जबकि भूपति एक स्थान खिसक कर 16वें पायदान पर हैं।
लंदन खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले लिएंडर पेस पांचवें स्थान के साथ युगल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं। पेस के युगल जोड़ीदार विष्णुवर्धन हालांकि पांच स्थान नीचे 223वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। पुरुष एकल में युकी भांबरी 211वीं रैंकिंग के साथ भारत के चोटी के खिलाड़ी हैं। ताजा रैंकिंग में उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है।
पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे सोमदेव देववर्मन (418) 85 स्थान लुढ़क कर शीर्ष 400 खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा 18वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि एकल रैंकिंग में वह एक स्थान आगे बढ़कर 247वें पायदान पर हैं।
बोपन्ना नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर हैं जबकि भूपति एक स्थान खिसक कर 16वें पायदान पर हैं।
लंदन खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले लिएंडर पेस पांचवें स्थान के साथ युगल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं। पेस के युगल जोड़ीदार विष्णुवर्धन हालांकि पांच स्थान नीचे 223वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। पुरुष एकल में युकी भांबरी 211वीं रैंकिंग के साथ भारत के चोटी के खिलाड़ी हैं। ताजा रैंकिंग में उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है।
पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे सोमदेव देववर्मन (418) 85 स्थान लुढ़क कर शीर्ष 400 खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा 18वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि एकल रैंकिंग में वह एक स्थान आगे बढ़कर 247वें पायदान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लंदन ओलिंपिक, London Olympics, Bopanna Ranking Improved, Tennis Ranking, टेनिस की रैंकिंग, जुलाई 2012, July 2012