भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी स्टॉकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्टॉकहोम:
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी स्टॉकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। 'इंडो-पाक' एक्सप्रेस के नाम से विख्यात बोपन्ना और कुरैशी ने मंगलवार को खेले गए पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल और पोलैंड के लुकास कुबोत की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल में शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट में इस जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, रोहन बोपन्ना, ऐसाम उल हक कुरैशी, स्टॉकहोम ओपन