भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मैड्रिड ओपन टेनिस के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, जबकि लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पराजय झेलनी पड़ी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मैड्रिड ओपन टेनिस के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई, जबकि लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पराजय झेलनी पड़ी।
भूपति और बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और होराशियो जेबालोस को 6-3, 3-6, 10-5 से हराया। पेस और ऑस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की जोड़ी को जर्मनी के टामी हास और चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक ने 7-5, 6-1 से मात दी। महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को रूस की अनास्तासिया पी और लूसी सफारोवा ने 7-5, 6-1 से हराया।
भूपति और बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको और होराशियो जेबालोस को 6-3, 3-6, 10-5 से हराया। पेस और ऑस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर की जोड़ी को जर्मनी के टामी हास और चेक गणराज्य के राडेक स्टीपानेक ने 7-5, 6-1 से मात दी। महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को रूस की अनास्तासिया पी और लूसी सफारोवा ने 7-5, 6-1 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, मैड्रिड ओपन, लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, Mahesh Bhupathi, Rohan Bopanna, Madrid Open, Leander Paes, Sania Mirza