स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर. (फाइल फोटो)
- जर्मन खिलाड़ी ने स्विस मास्टर को 6-3, 6-4 से दी शिकस्त
- नीदरलैंड के रोबिन हासे को हराकर फाइनल में पहुंचे थे फेडरर
- ज्वेरेव ने डेनिस शापोवालोव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मांट्रियल:
स्विस स्टार रोजर फेडरर को मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में उलटफेर का सामना करना पड़ा. फाइनल में दूसरे वरीय फेडरर को जर्मनी के 20 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार सेट में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया. फेडरर ने नीदरलैंड के रोबिन हासे को 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर साल के अपने छठे फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, ज्वेरेव ने डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-5 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया था.
यह भी पढ़ें : खिताबी जीत का 'नशा', सुबह 5 बजे तक ड्रिंक करते रहे रोजर फेडरर
VIDEO: 'सिलिक की चोट के चलते रोजर फेडरर को मिली आसान जीत'
क्वार्टर फाइनल में बतिस्ता को हराया
इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर ने स्पेन के रोर्बटो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. इस मुकाबले में फेडरर ने पांच ऐस जमाए. उन्होंने दो डबल भी फॉल्ट किए, लेकिन मैच पर दबदबा बनाते हुए 68 मिनट तक चले मुकाबले में 25 में से 21 अंक अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें : खिताबी जीत का 'नशा', सुबह 5 बजे तक ड्रिंक करते रहे रोजर फेडरर
VIDEO: 'सिलिक की चोट के चलते रोजर फेडरर को मिली आसान जीत'
क्वार्टर फाइनल में बतिस्ता को हराया
इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर ने स्पेन के रोर्बटो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. इस मुकाबले में फेडरर ने पांच ऐस जमाए. उन्होंने दो डबल भी फॉल्ट किए, लेकिन मैच पर दबदबा बनाते हुए 68 मिनट तक चले मुकाबले में 25 में से 21 अंक अपने नाम किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं