प्रतीकात्मक फोटो
रियो डि जेनेरो.:
रियो ओलिंपिक को कवर करने के लिए दुनियाभर से यहां पत्रकार आए हुए हैं, लेकिन ऐसा करते हुए एक पत्रकार को शर्मिदगी उठानी पड़ी. दरअसल बीबीसी के पत्रकार डैन वॉकर समुद्र तट के किनारे दिन की सारी इवेंट खत्म होने के बाद आखिरी खबर शूट कर रहे थे और उनके पीछे समुद्र तट पर एक युगल सहवास की मुद्रा में कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद से ट्विटर पर लोग लगातार वॉकर से पीछे हुए वाकये के बारे में पूछे जा रहे हैं और वॉकर साफ-साफ इससे झुंझलाए नजर आए.
उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं, उनके लिए हम कैमरे को जूम नहीं करने वाले.' हालांकि वॉकर ने ट्विटर पर लगातार हो रहे सवाल का जवाब मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए दिया, 'सभी निश्चिंत रहें यह ऐसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं..शायद वे कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं..वास्तव में वे पुस्तक ही पढ़ रहे हैं सिर्फ उनकी मुद्रा अजीब सी है.'
कोई महिला गोल्फर पति को कैडी बना लाई तो कोई पिता को
परिवारवाद को हमेशा नकारात्मक अंदाज में ही देखा जाता रहा है, लेकिन रियो ओलिंपिक में महिला गोल्फ स्पर्धा में यह परिवारवाद कुछ अलग ही अंदाज में नमूदार हो रहा है. रियो की महिला गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा लेने आईं अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ यहां आई हैं. ओलिंपिक खेलों में 112 वर्ष के बाद वापसी करने वाली गोल्फ स्पर्धा इन महिला गोल्फरों के लिए वास्तव में किसी पारिवारिक पिकनिक की तरह हो गया है, क्योंकि वे या तो अपने भाई, पिता, बहनों, मां, पति या पुरुष मित्र के साथ यहां आई हैं और अधिकांश ने तो उनमें से ही किसी न किसी को अपना कैडी बना रखा है. गोल्फ में कैडी खिलाड़ी के साथ उसके सारे सामान लेकर चलते हैं और खिलाड़ी को गोल्फ कोर्स और शॉट के बारे में राय-मशविरा भी देते रहते हैं.
रियो में हिस्सा ले रहीं 60 महिला गोल्फरों में से 21 खिलाड़ियों के कैडी उनके परिवार का कोई सदस्य है. रियो की गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक अपने पिता को साथ ले गई हैं जो उनके कैडी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. ब्राजील की गोल्फ खिलाड़ी विक्टोरिया लवलेडी के कैडी उनके पति हैं तो दक्षिण अफ्रीका की एश्लीह सिमोन अपने सात अपने मंगेतर को ही लेकर आ गई हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं, उनके लिए हम कैमरे को जूम नहीं करने वाले.' हालांकि वॉकर ने ट्विटर पर लगातार हो रहे सवाल का जवाब मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए दिया, 'सभी निश्चिंत रहें यह ऐसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं..शायद वे कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं..वास्तव में वे पुस्तक ही पढ़ रहे हैं सिर्फ उनकी मुद्रा अजीब सी है.'
कोई महिला गोल्फर पति को कैडी बना लाई तो कोई पिता को
परिवारवाद को हमेशा नकारात्मक अंदाज में ही देखा जाता रहा है, लेकिन रियो ओलिंपिक में महिला गोल्फ स्पर्धा में यह परिवारवाद कुछ अलग ही अंदाज में नमूदार हो रहा है. रियो की महिला गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा लेने आईं अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ यहां आई हैं. ओलिंपिक खेलों में 112 वर्ष के बाद वापसी करने वाली गोल्फ स्पर्धा इन महिला गोल्फरों के लिए वास्तव में किसी पारिवारिक पिकनिक की तरह हो गया है, क्योंकि वे या तो अपने भाई, पिता, बहनों, मां, पति या पुरुष मित्र के साथ यहां आई हैं और अधिकांश ने तो उनमें से ही किसी न किसी को अपना कैडी बना रखा है. गोल्फ में कैडी खिलाड़ी के साथ उसके सारे सामान लेकर चलते हैं और खिलाड़ी को गोल्फ कोर्स और शॉट के बारे में राय-मशविरा भी देते रहते हैं.
रियो में हिस्सा ले रहीं 60 महिला गोल्फरों में से 21 खिलाड़ियों के कैडी उनके परिवार का कोई सदस्य है. रियो की गोल्फ स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक अपने पिता को साथ ले गई हैं जो उनके कैडी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. ब्राजील की गोल्फ खिलाड़ी विक्टोरिया लवलेडी के कैडी उनके पति हैं तो दक्षिण अफ्रीका की एश्लीह सिमोन अपने सात अपने मंगेतर को ही लेकर आ गई हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, बीबीसी पत्रकार, कैडी, गोल्फर, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, BBc Journalist, Golfer, Caddy, Caddie