विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2018

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस- ऑटोरिक्शा की टक्कर, नौ लोगों की मौत

सड़क परिवहन निगम बस ने 13 लोगों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस- ऑटोरिक्शा की टक्कर, नौ लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार तड़के एक बस ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे नौ लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए. दुर्घटना कुरनूल-नांदयाल राजमार्ग के सोमयाजुलापल्ले में हुई.  सड़क परिवहन निगम बस ने 13 लोगों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को कुरनूल के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, तीन ऑटो रिक्शा गलत दिशा से आ रहे थे जिनमें से दो सुरक्षित निकल गए जबकि तीसरे को बस की टक्कर लग गई. 

पेनुगोंडला और कलापारी गांवों के ग्रामीणों के एक समूह ने नंदियाल कस्बे के पास महानंदी गांव जाने के लिए तीनों ऑटो-रिक्शा बुलाए थे. मृतकों में से अधिकांश वृद्ध और बीमार थे. 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com