विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

ट्विटर ने रिजर्व बैंक के नामित गवर्नर उर्जित पटेल का फर्जी खाता हटाया

ट्विटर ने रिजर्व बैंक के नामित गवर्नर उर्जित पटेल का फर्जी खाता हटाया
आरबीआई के नामित गवर्नर उर्जित पटेल
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के नामित गवर्नर उर्जित पटेल के एक फर्जी खाते को ट्विटर ने हटा दिया है. इस खाते का प्रयोग शनिवार को हुई पटेल की नियुक्ति पर आ रहे बधाई संदेशों का जवाब देने के लिए किया जा रहा था.

रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन के 4 सितंबर को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद पटेल गवर्नर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. ट्विटर पर उर्जित पटेल का फर्जी खाता उनकी नियुक्ति के बाद अचानक चर्चा में आ गया.

रिजर्व बैंक ने तत्काल सूचित किया कि पटेल इस ट्विटर खाते से कोई संबंध नहीं है और अब ट्विटर ने इसे बंद कर दिया है. इस खाते को इसी साल जून में शुरू किया गया था और इस शनिवार से पहले उसने कुछ भी ट्वीट नहीं किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उर्जित पटेल, ट्विटर, रिजर्व बैंक, फर्जी ट्विटर अकाउंट, Urjit Patel, Twitter, RBI