
नेपाल के लोग होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली को समर्पित इस गूगल डूडल में कई रंग दिखाए गए हैं
होली पर रंग बरसाती टोली नाचती-झूमती दिखाई दे रही है
अंत में एक बच्चा मुट्ठी में रंग भरकर किसी पर डालते दिखाया गया है
इस डूडल के जरिए बताया गया है कि होली रंगों का त्योहार है. नेपाल के लोग इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं. यह त्योहार परिवार, रिश्तेदार, दोस्त आदि को आपस में मिलने का मौका देता है.
होली पर लोग धर्म, जाति, झगड़ा भूलकर आपस में मिलते-जुलते हैं. इस त्योहार पर गुजिया सहित कई तरह के पकवान और मिठाइयां खाने का चलन है.
मालूम हो कि भारत में होली को पौराणिक कथाओं के अलावा रबी फसलों की कटाई से जोड़कर भी मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं में कहा जाता है भगवान श्रीकृष्ण ने वृन्दावन की गलियों में गोपियों संग रंग खेला था तभी से होली मनाई जाती है. वहीं इस त्योहार के पीछे भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को होलिका के द्वारा जलाकर मारने की साजिश की कहानी भी जुड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होली 2017, हैप्पी होली 2017, होली डूडल, गूगल डूडल, डूडल, Holi 2017, Happy Holi 2017, Holi Doodle, Google Doodle 2017