नेपाल के लोग होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं.
नई दिल्ली:
भारत, नेपाल सहित दुनिया के कई देशों में होली मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व होली पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च ईंजन गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) जारी कर इसे खास बना दिया है. होली को समर्पित इस डूडल में कई रंग दिखाए गए हैं. इसमें दिखाया गया है कि होली के मौके पर लोगों की एक टोली नाचते-झूमते जा रहे हैं. अंत में एक बच्चे को मुट्ठी में रंग भरकर किसी पर डालते हुए दिखाया गया है.
इस डूडल के जरिए बताया गया है कि होली रंगों का त्योहार है. नेपाल के लोग इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं. यह त्योहार परिवार, रिश्तेदार, दोस्त आदि को आपस में मिलने का मौका देता है.
होली पर लोग धर्म, जाति, झगड़ा भूलकर आपस में मिलते-जुलते हैं. इस त्योहार पर गुजिया सहित कई तरह के पकवान और मिठाइयां खाने का चलन है.
मालूम हो कि भारत में होली को पौराणिक कथाओं के अलावा रबी फसलों की कटाई से जोड़कर भी मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं में कहा जाता है भगवान श्रीकृष्ण ने वृन्दावन की गलियों में गोपियों संग रंग खेला था तभी से होली मनाई जाती है. वहीं इस त्योहार के पीछे भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को होलिका के द्वारा जलाकर मारने की साजिश की कहानी भी जुड़ी है.
इस डूडल के जरिए बताया गया है कि होली रंगों का त्योहार है. नेपाल के लोग इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं. यह त्योहार परिवार, रिश्तेदार, दोस्त आदि को आपस में मिलने का मौका देता है.
होली पर लोग धर्म, जाति, झगड़ा भूलकर आपस में मिलते-जुलते हैं. इस त्योहार पर गुजिया सहित कई तरह के पकवान और मिठाइयां खाने का चलन है.
मालूम हो कि भारत में होली को पौराणिक कथाओं के अलावा रबी फसलों की कटाई से जोड़कर भी मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं में कहा जाता है भगवान श्रीकृष्ण ने वृन्दावन की गलियों में गोपियों संग रंग खेला था तभी से होली मनाई जाती है. वहीं इस त्योहार के पीछे भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को होलिका के द्वारा जलाकर मारने की साजिश की कहानी भी जुड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होली 2017, हैप्पी होली 2017, होली डूडल, गूगल डूडल, डूडल, Holi 2017, Happy Holi 2017, Holi Doodle, Google Doodle 2017