Popular Google Doodle Games 2020: आज डूडल पर खेलें हिप हॉप म्यूजिक 2017

यह हिप हॉप गेम गूगल द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च की गई सीरीज का हिस्सा है ताकि लोग गूगल डूडल के थ्रोबैक गेम्स अपने घर पर खेल सकें और बोर न हो. साथ ही अपने घर में ही रहें. 

Popular Google Doodle Games 2020: आज डूडल पर खेलें हिप हॉप म्यूजिक 2017

गूगल ने इस गेम पर पहली बार 2017 में लॉन्च किया था.

नई दिल्ली:

हिप हॉप म्यूजिक (Hip Hop) पसंद करने वाले लोगों के लिए आज गूगल की तरफ से एक बहुत ही अच्छा सरप्राइज दिया गया है. दरअसल, गूगल 2017 का अपना मशहूर गेम एक बार फिर लेकर आया है. इस गेम में आप अपनी पसंद के लेजेंडरी गानों को दूसरे गानों के साथ मिक्स कर सकते हैं. आज का गूगल डूडल (Google Doodle) का यह गेम पहली बार 11 अगस्त 2017 को लॉन्च किया गया था. 11 अगस्त 2017 को इसे हिप हॉप की 44वीं सालगिरह मनाने के लिए  लॉन्च किया गया था. 

गूगल डूडल का हिप हॉप का कस्टम लोगो ग्राफिक को ग्रैफिटी आर्टिस्ट Cey Adams ने डिजाइन किया था. इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर्स को बीट्स को इंटरएक्टिव ट्यून्स के साथ क्रॉसफेडर की मदद से मिक्स करना होता है. प्लेयर अपने माउस की मदद से क्रॉसफेडर का इस्तेमाल कर सकता है. 

गेम के शुरू होने से पहले एक एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म भी चलती है. इस शॉर्ट फिल्म में हिप हॉप आइकन फैब 5 फ्रेडी ने वॉइस ओवर किया है. अपने पेज पर गूगल डूडल ने जमैका-अमेरिकी डीजे कूल हर्क की कहानी के बारे में भी बताया है. हिप हॉप म्यूजिक के जन्म में डीजे कूल हर्क ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह हिप हॉप गेम गूगल द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च की गई सीरीज का हिस्सा है ताकि लोग गूगल डूडल के थ्रोबैक गेम्स अपने घर पर खेल सकें और बोर न हो. साथ ही अपने घर में ही रहें.