विज्ञापन

5-प्वाइंट न्यूज़ : कोविड से निपटने की तैयारियों में जुटा मुल्क : 5 खास बातें

5-??????? ?????? : ????? ?? ?????? ?? ????????? ??? ???? ????? : 5 ??? ?????
COVID-19 के केसों में अचानक बढ़ोतरी से निपटने के लिए हमारे अस्पतालों की तैयारी कैसी है, यह जांचने के लिए मंगलवार को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी...
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस और उससे होने वाले रोग COVID-19 के केसों में अचानक बढ़ोतरी से निपटने के लिए हमारे अस्पतालों की तैयारी कैसी है, यह जांचने के लिए मंगलवार को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी, जिनमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

  1. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था, "मॉक ड्रिल परिचालन तत्परता में सहायता करेगी... यदि कोई कमी है, तो उसे दूर करने में मदद मिलेगी और हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मज़बूत होगी..."

  2. वैश्विक स्तर पर COVID केसों में वृद्धि के मद्देनज़र देशभर के हवाईअड्डों पर भी बिना क्रम की जांच शुरू कर दी गई है.

  3. दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो विदेशों से आ रहे यात्रियों की निगरानी करेंगे, और कोरोना नियमों का पालन करवाएंगे.

  4. दिल्ली सरकार ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए दवाओं की खरीद के लिए भी अस्पतालों को 104 करोड़ रुपये के बजट को मंज़ूरी दी है.

  5. वैसे, विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन के सब-वेरिएन्ट BF.7 से भारत को डरने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि अधिकतर लोगों में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी पैदा हो चुकी है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com