)
गर्मियों में ऐसे आउटफिट ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जो लूज, कम्फर्टेबल और पसीने को सोखने की क्षमता रखते हों. ऐसे में आपके सिंपल आउटफिट को Patiala Pants के जरिए आप एलिगेंट लुक पाने का अपना सपना पूरा कर सकती हैं. ये आउटफिट कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो कहे जा सकते हैं. ये पैंट्स अपने खास डिज़ाइन के लिए जाने जाते हैं, जिसमें कमर पर ढेर सारी प्लीट्स होती हैं जो टखनों पर आकर सिकुड़ जाती हैं. यह गहरी प्लीट्स वाला डिज़ाइन ही इन्हें स्टाइल देती है, इतना ही नहीं ये हर बॉडी टाइप पर खूब फबता है.
यह भी देखें: सिर्फ 300 रुपए में बदल जाएगा आपको ओवरऑल लुक, Motivational, Stylish और Fashionable Top करें अपने वार्डरोब में शामिल
अगर आप पटियाला पेंट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ चुका है. दरअसल Myntra PayDay Sale Live हो चुकी है, जहां से आप अपनी पसंद की पटियाला पेंट मात्र 999 रुपए में अपनी बना सकते हैं. पटियाला पैंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे कई तरह के टॉप के साथ ट्राई किया जा सकता है, सिपंल कैमिसोल से लेकर कढ़ाई वाले ब्लाउज तक, और एलिगेंट ज्वेलरी से लेकर स्कार्फ तक किसी भी चीज़ के साथ एक्सेसरीज करके, आप क्लासी लुक पा सकते हैं. मजेदार बात ये है ये सिर्फ ट्राउज़र नहीं हैं, वे एथनिक ब्यूटी और कम्फर्ट दोनों आपको देने के लिए तैयार किए जाते हैं.
यह भी देखें: Sneakers, Sandel, Flip-Flops सब मिल रहा है यहां, वो भी 60% Discount पर
Myntra PayDay Sale की ये हैं टॉप Patiala Pants
1. Laado - Pamper Yourself, Women White Solid Pure Cotton Cropped Afghan Salwar
व्हाइट एक ऐसा कलर है जो लगभग हर वार्डरोब में शामिल होता ही है. ऐसे में पटियाला पेंट भी इससे अछूती नहीं हैं. Laado - Pamper Yourself के इस स्टाइलिश सलवार के साथ ट्रेंड में रहें. इसे क्रॉप टॉप और फ्लैट्स या हील्स के साथ पहनें और अपने लुक को कंप्लीट करें.
2. Jinfo, Women Pink Solid Loose-Fit Pure Cotton Salwar
वेस्टबेंड, ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर और प्लीटेड डिटेल वाली ये पटियाला पेंट आपके लुक में इंस्टेंट निखार ला देगी. इसके साथ सॉलिड कलर के कुर्ते को ट्राई करें. कॉटन फ़ैब्रिक से बनी यह सलवार काफी लाइटवेट है और पूरे दिन आराम से पहनी जा सकती है.
3. Go Colors, Beige Relaxed Fit Solid Salwar
क्रीम एक ऐसा कलर है, जो हर आउटफिट पर सूट करता है. बेज कलर की ये लाइट और हवादार सलवार गैदरिंग और ड्रॉस्ट्रिंग फास्टनिंग के साथ आती है. इस सलवार के साथ अपने स्टाइल को नया लुक दे सकते हैं. कूल लुक के लिए इसे कुर्ते और कम से कम एक्सेसरीज के साथ पहनें.
4. RANGMANCH BY PANTALOONS, Women Pure Cotton Loose-Fit Salwar
इस सोलिड मिड राइज लूज फिट सलवार को व्हाइट कुर्ती के साथ पेयरअप किया जा सकता है. प्योर कॉटन से बनी ये पटियाला पेंट काफी लाइटवेट है.
5. GRACIT, Women Pure Cotton Salwar
पार्टी में जाना है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि पेंट पहनें या पटियाला, तो ये ग्रीन कलर की पेंट आपके काम आ सकती है. इतना ही नहीं महिलाओं के लिए कॉटन सॉलिड सलवार कैजुअल आउटफिट का एक स्टाइलिश पीस है. ग्रेसिट से बनी ये पटियाला पेंट मिड-राइज़, सॉफ्ट, इलास्टिकेटेड वेस्टबेंड जैसी खासियतों के साथ आती है.
ट्रेडिशनल सलवार से ऊपर उठकर अब ये पेंट स्टाइलिश और क्लासी बन चुकी है. यही कारण है कि इसे अब एथनिक से लेकर मॉर्डन आउटफिट के साथ जमकर यूज किया जा रहा है. यही कारण है कि Myntra PayDay Sale के Live होते हैं, इसे जमकर पसंद किया जा रहा है. यहां से आप इन पेंट को मात्र 999 रुपए में अपना बना सकते हैं. तो देर न करें, आज ही शॉपिंग शुरू करें.