)
स्टाइल, कॉन्फिडेंस और पॉज़िटिव वाइब्स की बात हो, तो एक सिंपल मगर ट्रेंडी टॉप भी आपका लुक पूरी तरह बदल सकता है. ये मोटिवेशनल, स्टाइलिश और फैशनेबल Top न सिर्फ आपकी वार्डरोब में एक फ्रेशनेस लाते हैं, बल्कि ये खुद को बेहतर महसूस कराने का आसान तरीका भी हैं, मजेदार बात ये है कि इसके लिए आपको अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी होगी. अगर आप भी कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं, तो अब वक्त आपका ही है, अब ₹300 में क्लासी, स्मार्ट और एकदम अपडेटेड दिखने को ये शानदार मौका है. Myntra PayDay Sale से आप 299 रुपए के अंदर लेटेस्ट टॉप खरीद सकते हैं. आइए इस सेल के बारे में आपको बताते हैं.
Sneakers, Sandel, Flip-Flops सब मिल रहा है यहां, वो भी 60% Discount पर
Myntra PayDay Sale के ये हैं Stylish Women Tops
1. SZN, Graphic Printed T-shirt
प्योर कॉटन से बना ये स्टाइलिश टॉप Graphic Print के साथ आता है. आजकल ओवरसाइज का जमाना है, ऐसे में ये रेगुलर टॉप आपके लुक को ट्रेंडी बना देगा. कम्फर्टेबल राउंड नेक की ये टी-शर्ट सिंपल जींस के साथ-साथ स्कर्ट, कार्गो के साथ भी ट्राई की जा सकती है.
2. Stylecast X Kotty, Women Ruffles Detail Scoop Neck Cotton Top
मानसून में मच्छर और मक्खियों से बचने के लिए लिए फुल स्लीव्स के टॉप पहनना बेहतर माना जाता है. ऐसे में ये टॉप आपके काफी काम आने वाला है. स्कूप नेक और कॉटन ब्लेंड फैब्रिक इसे स्टाइल देने का काम करता है.
3. Tokyo Talkies, Green Twisted Crop Top
95% विस्कोस और5% स्पैन्डेक्स फैब्रिक से बना ये टॉप Scoop Neck में आता है, जो गर्मियों के लिए आदर्श कहा जा सकता है. Shoulder Straps और ओपेक्यू ट्रांसपेरेंसी इसे खूबसूरती देने का काम करते हैं.
4. SZN, Women Printed Applique T-shirt
ये ब्लैक वूमेन टीशर्ट Positive Mind Vibes Life प्रिंट के साथ आती है. राउंड नेक और स्मॉल स्लीव्स इसे कम्फर्ट से जोड़ने का काम करते हैं. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए इसे ओवरसाइज़्ड टीशर्ट को परफेक्ट ऑप्शन कहा जा सकता है.
5. Stylecast X Kotty,Women Solid Flutter Sleeves Square Neck Cotton Top
अगर आप क्लासी, ट्रेंडी और स्टाइलिश टॉप की तलाश में हैं, तो ये टॉप आपके लिए ही बना है. कॉटन फैब्रिक के चलते ये हर मौसम में आपको आराम देता है. Flutter Sleeves इसे खूबसूरती देती हैं, इसे आप लेयरिंग के तौर पर भी यूज कर सकती हैं.
वाजिब दाम और स्टाइल का कॉम्बिनेशन मिलना हर बार संभव नहीं होता. यही कारण है कि लोग अकसर अपनी पसंद के शानदार ऑप्शन अकसर महंगे होने के चलते छोड़ने लगते हैं. ऐसे में शुक्र है Myntra PayDay Sale आपके लिए हाजिर हो चुकी है. ये आपके कम्फर्ट, फैशन और एलिगेंस को बनाए रखने के लिए हाजिर हुई है. अब देर न करें, 6 जुलाई तक चलने वाली इस सेल के फायदे उठाना शुरू कर दें.