विज्ञापन

हो गई बल्‍ले-बल्‍ले, चावल, तेल, घी पर आ गया 60% डिस्‍काउंट, अब होगी सिर्फ बचत ही बचत

सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, मूंगफली का तेल – अलग-अलग क्षेत्रों और व्यंजनों में इनकी अपनी ख़ास जगह है, जो भोजन को स्वाद और बनावट दोनों देती है. तेल के बिना भारतीय व्यंजनों की विविधता और सुगंध अधूरी रह जाएगी.

हो गई बल्‍ले-बल्‍ले, चावल, तेल, घी पर आ गया 60% डिस्‍काउंट, अब होगी सिर्फ बचत ही बचत

आटा, तेल और घी वाकई किचन के वो मूलभूत सामान हैं जिनके बिना भारतीय किचन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ये सिर्फ इंग्रेडिएंट नहीं, बल्कि हमारी रोज़मर्रा की कुकिंग और खाने-पीने की परंपराओं का अभिन्न हिस्सा हैं.

आटा भारतीय भोजन का आधारशिला है. रोटी, पराठा, पूरी और अनगिनत अन्य व्यंजनों की जान यही है. सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, आटे से बनी कोई न कोई चीज़ हमारी थाली में ज़रूर होती है. यह सिर्फ भूख मिटाने का ज़रिया नहीं, बल्कि पौष्टिकता और संतोष का भी प्रतीक है, जो परिवार को एक साथ मेज पर लाता है.

क्‍या होते हैं Wet Grinder, क्‍या वाकई किचन के लिए हैं जरूरी?

वहीं, तेल हमारी रसोई में एक बहुउद्देश्यीय घटक है. तलने, भूनने, सब्ज़ियां बनाने और दाल में तड़का लगाने जैसे हर ज़रूरी काम के लिए यह अनिवार्य है. सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, मूंगफली का तेल – अलग-अलग क्षेत्रों और व्यंजनों में इनकी अपनी ख़ास जगह है, जो भोजन को स्वाद और बनावट दोनों देती है. तेल के बिना भारतीय व्यंजनों की विविधता और सुगंध अधूरी रह जाएगी.

जल्‍दी करें मौका हाथ से निकल न जाए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


और फिर आता है घी, जो भारतीय खाने में स्वाद और सुगंध का पर्याय है. दाल के तड़के से लेकर स्वादिष्ट हलवे तक, हर पकवान में घी एक शाही और पौष्टिक स्पर्श भर देता है. यह सिर्फ एक वसा का स्रोत नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों और परंपरा से भी जुड़ा है, जो भोजन को न केवल स्वादिष्ट बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी बनाता है. संक्षेप में, ये तीनों सामग्री मिलकर भारतीय किचन को पूरा करती हैं और हमारे पकवानों को वो अनूठा स्वाद और पहचान देती हैं, जिसके लिए वे दुनियाभर में मशहूर हैं. इनके बिना रसोई सचमुच अधूरी सी लगती है. 

देर न करें फौरन Flipkart पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com