विज्ञापन

Mixed Fruit Jam से लेकर Nutella तक, सिर्फ 101 रुपये से शुरू हो रही है Spreads पर ये Saving Deals

Saving Deals On Spreads: चाहे हो फ्रूटी ट्विस्ट या चॉकलेटी क्रेविंग, इन स्प्रेड्स के साथ हर बाइट बनेगा खास और मज़ेदार. बच्चों के टिफिन से लेकर आपका स्नैक टाइम, अब हर मौके पर मिलेगा टेस्टी टच वो भी बड़ी बचत में. लिमिटेड टाइम ऑफर्स और जबरदस्त डील्स के साथ अपने किचन को दीजिए स्वाद और वैरायटी का नया अंदाज़!

Mixed Fruit Jam से लेकर Nutella तक, सिर्फ 101 रुपये से शुरू हो रही है Spreads पर ये Saving Deals
Jam से लेकर Nutella तक, हर स्वाद अब मिलेगा बजट में!

Saving Deals On Spreads: ब्रेड पर स्वाद का तड़का लगाने वाले स्प्रेड्स अब पहले से कहीं ज़्यादा अफोर्डेबल हो गए हैं! चाहे बात हो बच्चों के फेवरेट मिक्स्ड फ्रूट जैम की या फिर चॉकलेट लवर्स के लिए Nutella की, अब ये सभी स्वादिष्ट स्प्रेड्स मिल रहे हैं बेहद अट्रैक्टिव कीमतों पर, वो भी सिर्फ 101 रुपये से शुरू होकर. ये डील्स न सिर्फ़ आपके ब्रेकफास्ट को बनाएंगी और भी टेस्टी, बल्कि आपके बजट को भी खुश रखेंगी. 

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जब झटपट और हेल्दी स्नैकिंग की ज़रूरत होती है, तब ये स्प्रेड्स एक परफेक्ट सॉल्यूशन बनकर सामने आते हैं. मिक्स्ड फ्रूट जैम, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है, अब कई ब्रांड्स में डिस्काउंट पर उपलब्ध है. वहीं, Nutella जैसे प्रीमियम चॉकलेट हेज़लनट स्प्रेड्स पर भी शानदार ऑफर्स चल रहे हैं, इसी के साथ Honey पर भी आपको अट्रैक्टिव डील्स मिल जाएंगी, जिससे आप बिना जेब पर बोझ डाले अपने मीठे क्रेविंग्स को पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Nestle से लेकर Slurrp Farm तक, आपके Baby के लिए Best और Yummy Food पर शानदार डील्स

Mixed Fruit Jam, Nutella, Honey तक, देखें 101 रुपये से शुरू हो रही ये डील्स 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो अगर आप अपने किचन में स्वाद और वैरायटी दोनों जोड़ना चाहते हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. Flipkart पर मिल रहे इन टेस्टी स्प्रेड्स जैसे Mixed Fruit Jam, Peanut Butter, और Nutella न सिर्फ खाने को बनाएंगे ज़्यादा स्वादिष्ट, बल्कि आपकी रोज़मर्रा की मील्स को एक मज़ेदार ट्विस्ट भी देंगे. बच्चों के टिफिन के लिए जब बनाना हो हेल्दी और टेस्टी सैंडविच या खुद के लिए एक क्विक स्नैक, इन स्प्रेड्स की मदद से हर बाइट बनेगा मज़ेदार और यादगार. तो देर न करें, इन ऑफर्स का फायदा उठाकर अपने ब्रेकफास्ट टेबल को बनाइए और भी कलरफुल और क्रंची! चाहे बच्चों की मुस्कान देखनी हो या खुद का दिन मीठा और मज़ेदार बनाना हो, ये स्प्रेड्स मस्ट हैव ऑपशंस हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com