विज्ञापन

ये हैं वो 5 लिपस्टिक शेड, जिनसे बन जाएंगी आप पार्टी की शान, नहीं हटा पाएगा कोई आपसे नजर

लिपस्टिक मेकअप का वो हिस्‍सा है, जो आपके लुक को बनाने और बिगाड़ने का दम रखती है. ऐसे में इन्‍हें खरीदते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.

ये हैं वो 5 लिपस्टिक शेड, जिनसे बन जाएंगी आप पार्टी की शान, नहीं हटा पाएगा कोई आपसे नजर

होंठों को खूबसूरत और अट्रेक्टिव दिखाने के लिए लिपस्टिक सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल की जाती है. ऑफिस लुक को एलिगेंस देना हो, या पाटी के लिए ग्‍लैमरस दिखना हो, लिपस्टिक आपके ओवरऑल लुक को निखारने का काम करती है. मार्केट में कई कलर्स, टेक्सचर और फिनिश में लिपस्टिक देखने को मिल जाती है, जिससे हर व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार सही ऑप्‍शन आसानी से चुन सकता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे शेड्स दिखाएंगे, जो आपके सिंपल लुक में भी चार-चांद लगाने के दाम रखने के लिए तैयार किए गए हैं.

समर्स को मात देने आए हैं ये 10 Scarf, स्‍टाइल और ट्रेंड का हैं जबरदस्‍त कॉम्‍बो, जेब पर भी नहीं डालते हैं असर


ये हैं Myntra के टॉप 5 Lipstick shades 

1. Lakme, Forever Matte Long Stay Light-Weight Liquid Lipstick Trio 

फुल कवरेज देने के लिए तैयार की गई ये Nude लिपस्टिक आपके होंठों को ग्‍लैमरस लुक देने के लिए तैयार की गई है. ये लाइटवेट लिपस्टिक मैट फीनिंश देती है. क्रुएल्‍टी फ्री होने के चलते ये काफी पसंद भी की जाती है.

2. LOreal, Paris Infallible Matte Resistance Liquid Lipstick 5ml


आपकी स्किन फेयर हो या डस्‍की, ये सभी पर क्‍लासी लुक देती है. यह पिंक अंडरटोन के साथ न्यूड शेड है.  स्किनटोन, लिप पिगमेंटेशन आदि के कारण ये शेड हर किसी पर अलग दिखता है.  स्‍मजप्रूफ होने के चलते इसे लंबे समय तक यूज किया जा सकता है.

3. Lakme, 9to5 Powerplay Priming Matte Lipstick 3.6g 

अगर आप मैट फिनिश पसंद करते हैं, तो ये लिपिस्‍टक आपके लिए ही बनी हं. 16 घंटे तक बनी रहने वाली ये लिपस्टिक आपको फुल कवरेज देती है. डीप रेड शेड होने के चलते इसे पार्टी में आराम से यूज किया जा सकता है.

4. Maybelline, New York Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick 5 ml 

मैट फिनिश, लॉन्‍ग लास्टिंग और फुल कवरेज ये है इस लिपस्टिक की खासियत. इस शेड का नाम Pioneer 20 है.  ये लिक्विड फॉर्म में आती है, जिसके चलते इसे अप्‍लाई करना बेहद आसान है. 

5. ETUDE, Dear Darling Water Gel Lip & Cheek Tint Lipstick 9g

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आप लाइट शेड अधिक पसंद करते हैं, तो कलर आपके काम आने वाला है. से लिपस्टिक न केवल होंठों को खूबसूरत दिखाती है, बल्कि मॉइस्चराइज भी करती है. ग्‍लोसी फिनिश होने के चलते इसे आप दिन में भी यूज कर सकते हैं.


लिपस्टिक मेकअप का वो पार्ट है, जो आपके लुक पर सबसे ज्‍यादा असर डालता है. ये न केवल आपको एलिगेंट बनाती है, बल्कि क्‍लासी लुक देते हुए आपको पार्टी की शान बना देती है.  यही कारण है कि महिलाएं इसके प्रति क्रेजी रहती हैं. तो अब देर न करें, फौरन Myntra पर जाएं, और इन क्‍लासी शेड्स को ऑर्डर करना शुरू कर दें. 

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com