
- 10 मी. एयर रायफल में जीता पदक
- ईरान के निशानेबाज आमिर मोहम्मद को रजत
- वीरवार को सौरभ चौधरी ने 10 मी. एयर पिस्टल में जीता था स्वर्ण
भारत के एक अन्य किशोर निशानेबाज हृदय हजारिका ने आईएसएसएफ विश्व कप ((ISSF World Championship 2018 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है. हजारिका ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले वीरवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी ने वीरवार को विश्व रिकार्ड के साथ आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता था. उनके अलावा अर्जुन सिंह चीमा ने भी इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि भारतीय टीम सौरभ के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत रजत पदक जीतने में सफल रही.
News Flash: Shooting World Championships | GOLD Medal for 16 yr old Hriday Hazarika in 10m Air Rifle Men (Junior)
— India_AllSports (@India_AllSports) September 7, 2018
Missed World record (Junior) Final score by 0.1 points!
Wow! #ISSFWCH pic.twitter.com/yb3iw0hb6O
बहरहाल, शुक्रवार का दिन विश्व चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में की 10 मी. एयर रायफल में ह्रद हजारिका ने ईरान के निशानेबाज को शूट-ऑफ में हराकर सोना जीता. दोनों के अंक 250.1 से बराबर थे.
यह भी पढ़ें: अब एक और नए रिकॉर्ड के साथ शूटर सौरभ चौधरी बने विश्व जूनियर चैंपियन
ऐसे में हजारिका ने 10.3 का निशाना लगाकर स्वर्ण पदक जीत लिया. ईरान के निशानेबाज आमिर मोहम्मद ने 10.2 का निशाना लगाया और इस कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
VIDEO: पिछले दिनों एशियाई खेलों में सुशील कुमार बड़ी निराशा साबित हुए.
इस स्पर्धा में रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को 228.6 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ.