विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2018

अजमेर के अगले दीवान होगें नसीरूद्दीन चिश्ती, कुछ खादिमों ने जताई आपत्ति

अजमेर के दरगाह दीवान सैय्यद ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने एक समारोह में अपने पुत्र नसीरूद्दीन चिश्ती को दरगाह का अगला दीवान बनाने की घोषणा की.

अजमेर के अगले दीवान होगें नसीरूद्दीन चिश्ती, कुछ खादिमों ने जताई आपत्ति
फाइल फोटो
जयपुर: अजमेर के दरगाह दीवान सैय्यद ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने एक समारोह में अपने पुत्र नसीरूद्दीन चिश्ती को दरगाह का अगला दीवान बनाने की घोषणा की. उर्स के समापन समारोह के अवसर पर कल रात खान ने चिश्ती को दरगाह का अगला दीवान और आध्यात्मिक मुखिया घोषित किया. कुछ खादिमों ने इसपर आपत्ति जताते हुए खान और चिश्ती को जन्नती दरवाजे से होकर मुख्य दरगाह में जाने से रोका.

यह भी पढ़ें: नकवी ने PM मोदी की ओर से अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, देखने के लिए जुटी भारी भीड़

इस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.पुलिस ने बताया कि दीवान जैनुल आबेदीन अली खान और खादिमों के बीच कुछ मुद्दे हैं. खान मुख्य दरगाह में अपने पुत्र के साथ जाना चाहते थे लेकिन खादिमों ने मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि खान को आज अलस्सुबह समझा बुझाकर शांत किया गया जिसके बाद वह अपने पुत्र के  साथ वापस लौट गये.

यह भी पढ़ें: मुस्लिमों से बीफ छोड़ने की अपील करने वाले अजमेर दरगाह के दीवान पर गिरी गाज, पद से हटाए गए

इसके बाद ही खादिमों ने दरगाह के दरवाजे खोले.अजमेर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अन्य रस्में और कार्यकम सामान्य रूप से चल रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com