विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2018

सपना चौधरी पहली बार जब बैठीं बिजनेस क्लास में, एयरहोस्टेस ने कह दिया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश...; देखें Video

28 वर्षीय सपना चौधरी (Sapna Choudhary) रोहतक की रहने वाली हैं. देसी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करने वाली सपना चौधरी जब एलीट क्लास में एंट्री करती हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होता है. इसका अनुभव उन्होंने कुमार विश्वास के साथ साझा किया...

सपना चौधरी पहली बार जब बैठीं बिजनेस क्लास में, एयरहोस्टेस ने कह दिया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश...; देखें Video
सपना चौधरी (Sapna Choudhary)
नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जादू अब सिर्फ स्टेज शोज तक सीमित नहीं है, बल्कि वह भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi), हरियाणवी (Haryanvi) और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने खूब रंग जमा रही है. हालांकि, सपना चौधरी के लिए यहां तक का सफर पूरा करना आसान नहीं था. कई सालों के संघर्ष के बाद वह इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं और अब अपनी सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. 28 वर्षीय सपना चौधरी रोहतक की रहने वाली हैं. देसी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करने वाली सपना चौधरी जब एलीट क्लास में एंट्री करती हैं, तो उन्हें कैसा महसूस होता है. इसका अनुभव उन्होंने एक टीवी शो के विशेष प्रोग्राम में कुमार विश्वास के साथ साझा किया.  

सपना चौधरी के पेरेंट्स की तरह क्या वह भी करेंगी लव मैरिज, हरियाणवी सिंगर ने दिया ऐसा जवाब...

कुमार विश्वास के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कहती हैं, "मैं इतनी पढ़ी-लिखी नहीं हूं, इसलिए अंग्रेजी में हाथ तंग नहीं बल्कि सबकुछ ही तंग है. अंग्रेजी बोली ही नहीं जाती. जब पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी, तो मुझे लगता था कि इन सीटों पर बैठना बहुत महत्वपूर्ण है शायद. लेकिन वही सीट, वही आगे-पीछे होना, वही खाना-पीना." एयरहोस्टेस के साथ हुए एक मजाकिया किस्से का का जिक्र करते हुए सपना आगे कहती हैं, "मैडम आईं खाना लेकर, बोलीं- मैम आप क्या लेंगी. उन्होंने अंग्रेजी में तीन-चार शब्द फैंके, जो मुझे समझ में आए ही नहीं. फिर मैंने सोचा कि ऐसे तो बात बनेगी नहीं." 

देखें, वीडियो...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी अपनी मां को लेकर हुईं इमोशनल, बोलीं- मैंने अपने पापा को नहीं देखा, लेकिन...; देखें VIDEO

इस तरह सपना ने बड़े ही मस्ती-भरे अंदाज में अपने अनुभव साझा किए. वैसे सपना चौधरी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से डेब्यू करने जा रही हैं और इस तरह वो बॉलीवुड हीरोइन बन रही हैं. 



सपना चौधरी ने 'बिग बॉस 11' से जमकर सुर्खियां लुटी थीं और हिना खान के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी हिट रही थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद से सपना चौधरी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वो पूरे देश में खूब शो कर रही हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com