विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

Stranger Song: दिलजीत दोसांझ और सिमर कौर के 'स्ट्रेंजर' का YouTube पर धमाल, Video 54 लाख के पार

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सिमर कौर (Simar Kaur) के गाने 'स्ट्रेंजर' (Stranger) ने रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर धूम मचा दी है.

Stranger Song: दिलजीत दोसांझ और सिमर कौर के 'स्ट्रेंजर' का YouTube पर धमाल, Video 54 लाख के पार
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के गाने 'स्ट्रेंजर' (Stranger) की धूम
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने गानों के साथ-साथ इन दिनों बॉलीवुड में भी जमकर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की थी. इस फिल्म दिलजीत दोसांझ के अभिनय को खूब सराहा गया था. इसी बीच दिलजीत दोसांझ अपने नए पंजाबी सॉन्ग को लेकर दर्शकों को बीच आ गए हैं. उनके इस गाने का नाम 'स्ट्रेंजर' (Stranger) है. इस सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ के अलावा सिमर कौर (Simar Kaur) ने भी अपनी आवाज दी है. 

धर्मेंद्र ने मां को लेकर किया ट्वीट, बोले- मुझे घर खर्च के बारे में बताती थीं लेकिन मैं...

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सिमर कौर (Simar Kaur) के गाने 'स्ट्रेंजर' (Stranger) ने रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर धूम मचा दी है. इस गाने को अब तक 54 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह पंजाबी इस समय सॉन्ग टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले दिलजीत दोसांझ के गाने को रिलीज किया गया है.  पंजाबी सॉन्ग 'स्ट्रेंजर' (Stranger) में दिलजीत दोसांझ और रूपी गिल ने एक्ट किया है. सुमीत सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है जबकि इस गाने के बोल अलफाद ने लिखे हैं.

अनुपम खेर का नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार, बोले- मेरी बुराई करके सुर्खियों में आना चाहते हैं...देखें Video

बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बॉलीवुड में फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था. हाल ही में उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' आई थी. फिल्म 'सूरमा' में भी उनके काम को खूब सराहा गया था. दिलजीत दोसांझ को पंजाबी फिल्म जैसे 'जट्ट एंड जूलिएट' 'पंजाब 1984', 'सरदार जी', सुपर सिंह, 'अंबरसरीया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. दिलजीत दोसांझ को 'बैक टू बेसिक' एलबम से लोकप्रियता हासिल हुई थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com