अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पटियाला से नामांकन भरा
पटियाला:
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पटियाला शहरी सीट से नामांकन भरा. अमरिंदर सिंह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वो लंबी सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मैदान में हैं. अमरिंदर ने कहा कि वह पटियाला शहरी और लांबी दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पटियाला से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी और इस सफर को वहीं खत्म करना चाहते हैं. अमरिंदर ने लांबी को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि वह वहां बादल परिवार को उसकी क्रूरता और जुल्मों के लिए सबक सिखाएंगे, जो उन्होंने कथित तौर पर पिछले 10 साल में पंजाब के लोगों पर किए हैं.
'पंजाब को लूटने वालों को सबक सिखाना चाहता हूं'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर ने बीजेपी-अकाली दल पर जमकर हमला बोला. अकाली दल की ओर इशारा करते हुए अमरिंदर ने कहा कि हमारे यहां एक परिवार को एक सीट दी गई है, लेकिन वहां तो पूरा परिवार लड़ रहा है. अमरिंदर ने कहा, यह मेरा अंतिम चुनाव है. लांबी में मैं प्रकाश सिंह बादल को चुनौती दे रहा हूं. मैं उन लोगों (बादल परिवार) को सबक सिखाना चाहता हूं, जिन्होंने पंजाब को लूटा है.'
'केजरीवाल चुनाव लड़कर दिखाएं'
अमरिंदर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस आरोप पर कड़ी आलोचना की कि वह प्रकाश सिंह बादल को जिताने में मदद करने के लिए उनकी गृह सीट लांबी से लड़ रहे हैं. अमरिंदर ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह लांबी से चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को अपनी स्थिति मालूम पड़ जाएगी कि वह कहां खड़े हैं.' उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने को खारिज किया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेंगी.
(इनपुट एजेंसियों से)
'पंजाब को लूटने वालों को सबक सिखाना चाहता हूं'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरिंदर ने बीजेपी-अकाली दल पर जमकर हमला बोला. अकाली दल की ओर इशारा करते हुए अमरिंदर ने कहा कि हमारे यहां एक परिवार को एक सीट दी गई है, लेकिन वहां तो पूरा परिवार लड़ रहा है. अमरिंदर ने कहा, यह मेरा अंतिम चुनाव है. लांबी में मैं प्रकाश सिंह बादल को चुनौती दे रहा हूं. मैं उन लोगों (बादल परिवार) को सबक सिखाना चाहता हूं, जिन्होंने पंजाब को लूटा है.'
'केजरीवाल चुनाव लड़कर दिखाएं'
अमरिंदर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस आरोप पर कड़ी आलोचना की कि वह प्रकाश सिंह बादल को जिताने में मदद करने के लिए उनकी गृह सीट लांबी से लड़ रहे हैं. अमरिंदर ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह लांबी से चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को अपनी स्थिति मालूम पड़ जाएगी कि वह कहां खड़े हैं.' उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने को खारिज किया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेंगी.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पटियाला, लांबी विधानसभा सीट, कांग्रेस, अकाली दल, प्रकाश सिंह बादल, Khabar Assembly Polls 2017, Punjab Assembly Polls 2017, Captain Amrinder Singh, Parkash Singh Badal, Akali Dal, Congress