विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

पंजाब के खेल मंत्री का BCCI से सवाल- किस आधार पर मोहाली वर्ल्ड कप मैच के लायक नहीं?

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को पत्र लिखा

पंजाब के खेल मंत्री का BCCI से सवाल- किस आधार पर मोहाली वर्ल्ड कप मैच के लायक नहीं?
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली स्टेडियम को शामिल न करने पर नाराजगी जताई है. गुरमीत सिंह मीत हेयर ने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर असंतोष जताया है. 

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तहत मोहाली स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं कराने पर नाराज हैं. 

गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि, BCCI उपाध्यक्ष का स्टेटमेंट देखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहाली स्टेडियम आईसीसी के क्राइटेरिया पर खरा नहीं उतरता. हेयर ने पूछा है कि, क्या था आईसीसी का क्राइटेरिया जिसके आधार पर मोहाली को वर्ल्ड कप मैच कराने लायक नहीं माना गया? उन्होंने यह भी पूछा है कि, आईसीसी की टीम ने मोहाली स्टेडियम कब इंस्पेक्ट किया था? 

खेल मंत्री ने कहा है कि, पंजाब को वर्ल्ड कप के कुछ मैच आयोजित करने का मौका दिया जाए. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप पंजाब के साथ न्याय करेंगे.

यह भी पढ़ें -

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए गौतम अदाणी ने लांच किया 'जीतेंगे हम' कैंपेन

World Cup 2023: भारत के इन 12 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com