विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

पंजाब चुनाव का हाल : पूर्व नौकरशाह, पुलिसकर्मी और सेनाकर्मी आजमा रहे हैं भाग्य

पंजाब चुनाव का हाल :  पूर्व नौकरशाह, पुलिसकर्मी और सेनाकर्मी आजमा रहे हैं भाग्य
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: पंजाब में पूर्व नौकरशाह, पूर्व पुलिस अधिकारी और पूर्व सेनाकर्मी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं और वे चार फरवरी को विधानसभा चुनावों में अपना भाग्य आजमाएंगे. शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है.

करीब तीन वर्ष मोहाली में उपायुक्त रह चुके तेजेंद्र पाल सिंह सिद्धू को अकाली दल ने मोहाली से टिकट दिया है. सिद्धू ने चुनावी अखाड़े में उतरने से पहले पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव पद से इस्तीफा दिया.

अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के दामाद सिद्धू सेना अधिकारी रह चुके हैं और वह 1989 में पंजाब सिविल सेवा में चयनित हुए थे. वह 2012 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए थे.

पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व गवर्नर जनरल जेजे सिंह ने भी अकाली दल का दामन थामा है और वह पटियाला (शहर) सीट पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह को टक्कर देंगे जो खुद सेना अधिकारी रहे हैं. जेजे सिंह कल अकाली दल में शामिल हुए और उनहोंने भरोसा जताया कि वह अमरिेंदर के खिलाफ 'ऐतिहासिक जीत' हासिल करेंगे.

सत्ता में आने के प्रयास में जुटी आप ने पूर्व पुलिस अधिकारियों और अजरुन पुरस्कार विजेता करतार सिंह एवं सज्जन सिंह चीमा को क्रमश: तरनतारन तथा सुल्तानपुर लोधी से चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों पंजाब में पुलिस अधीक्षक रहे हैं. कांग्रेस ने पूर्व आईएएस अधिकारी कुलदीप सिंह वैद्य को लुधियाना की गिल सीट से टिकट दिया है. वैद्य इससे पहले मोगा में उपायुक्त थे.

जगरांव से विधायक और पूर्व आईएएस अधिकारी को अकालियों द्वारा निहाल सिंह वाला से मैदान में उतारा गया है. आप ने पूर्व सेना अधिकारियों को भी टिकट दिया है. पार्टी ने कैप्टन बिक्रमजीत सिंह पहूविंदिया को खेमकारन सीट से उतारा है. वह शौर्य चक्र विजेता हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव 2017, जनरल जेजे सिंह, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, अमरिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस, अकाली दल, JJ Singh, Akali Dal, Punjab Assembly Polls 2017, Amrinder Singh Congress, नवजोत सिंह सिद्धू, Navjot Singh Siddhu