विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

पंजाब सरकार ने किसान कर्ज माफी के 1.15 लाख और मामले का किया निपटारा

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्जमाफी योजना लागू किये जाने की प्रगति की समीक्षा की.

पंजाब सरकार ने किसान कर्ज माफी के 1.15 लाख और मामले का किया निपटारा
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बुधवार को किसानो के कर्ज माफी के एक लाख 15 हजार और मामले का निपटरा किया. इन सभी मामलों में 580 करोड़ रुपये इस महीने की 31 तारीख से पहले वितिरित कर दी जाएगी. 

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्जमाफी योजना लागू किये जाने की प्रगति की समीक्षा की. इस योजना की शुरुआत मानसा जिले में रविवार को वित्त मंत्री मनप्रीत बादल सहित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ें - कर्ज माफी के वादे से सत्ता में आई वसुंधरा सरकार 4 साल से किसानों को छल रही है : सचिन पायलट

प्रवक्ता ने बताया कि एक लाख 15 हजार किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिये जाने के बाद राज्य सरकार इसके तहत एक लाख साठ हजार छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ देगी. उन्होंने बताय कि किसानों को धन के वितरण के तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है.

सिंह ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वितरण प्रक्रिया पूरी तरह आसान हो और इसकी पात्रता रखने वाला कोई भी किसान इसमें छूटे नहीं. 

VIDEO : यूपी की सड़कों पर आलू, किसान बेहाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com