पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस दो सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी दाखा सीट पर जीतती दिख रही है.
मुकेरियां विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला है. अकाली दल का गढ़ माने जाने वाली जलालाबाद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रमिंदर आवला शिअद प्रत्याशी राज सिंह दिबीपुरा से 11,252 मतों से आगे चल रहे हैं.
शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के मई लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद जलालाबाद सीट खाली हो गई थी. रुझानों के अनुसार फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा से 15,732 मतों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं.
मुकेरियां सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इंदु बाला भाजपा प्रत्याशी जंगी लाल महाजन से 2,164 मतों से आगे चल रहीं हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार दाखा सीट पर शिअद प्रत्याशी मनप्रीत सिंह इयाली अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप संधू से 12,550 मतों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं.
अन्य खबरें
यूपी विधानसभा उपचुनाव 2019: आधी से ज्यादा सीटों पर BJP को बढ़त, दो सीटों पर सपा आगे
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2019: BJP को सत्ता से बाहर करने की बात पर आपस में ही भिड़ गए कांग्रेस के नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं