
पंजाब सरकार नेश के खिलाफ अपनी मुहिम को लगातार आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में जालंधर के नशा तस्कर के घर पर पुलिस व नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जालंधर के डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत आने वाले इस नशा तस्कर के घर को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया है. आपको बता दें कि घर के 3 सदस्यों पर एनडीपीएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं. इसी परिवार की महिला लखवीर कौर रेखा नशा तस्करी में पहले से ही जेल में बंद है.
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर एसीपी वेस्ट सर्वणजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से अवैध रूप से बने इस घर को तोड़ने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थ.इस वजह से पुलिस की तैनाती की गई है. एसीपी ने यह भी बताया कि जब इस घर के सदस्यों की जांच की गई तो पता चला थाना डिवीजन नंबर 5 में इनके खिलाफ एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. इनमें लखवीर कौर रेखा,सूरज और संदीप कुमार इन तीनों पर एनडीपीएस के तीन-तीन मामले दर्ज है. इसमें लखबीर कौर रेखा अभी भी कपूरथला जेल में बंद है. वहीं,दूसरी और नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यह घर अवैध रूप से बना हुआ है. जिसके चलते सीनियर अधिकारियों को इसकी शिकायत भी दी गई थी. उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इस घर पर कार्रवाई की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं