विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, चार पुलिसकर्मी निलंबित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोन पर बताया कि इसके कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई और थोड़ी देर के लिए मुख्यमंत्री के काफिले को कपूरथला-हमीरा रोड स्थित छावनी से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला.

पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, चार पुलिसकर्मी निलंबित
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (फाइल फोटो)
कपूरथला: कपूरथला पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बुधवार की रात पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा सेना की छावनी जाने के दौरान सुरक्षा चूक के बाद एक उप-निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि चारों पुलिसकर्मी एक वाहन में पुलिस पायलट के आगे चल रहे थे, जबकि उसका चालक वाहन को खराब तरीके से चला रहा था और मुख्यमंत्री के बेड़े को निर्देशित करने वाले उप पुलिस अधीक्षक (गुप्तचर) सोहन लाल के निर्देशों की अनदेखी कर रहा था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फोन पर बताया कि इसके कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई और थोड़ी देर के लिए मुख्यमंत्री के काफिले को कपूरथला-हमीरा रोड स्थित छावनी से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : क्या कोई मंत्री पार्ट टाइम जॉब कर सकता है? सिद्धू का नाम लिए बिना राज्यसभा में उठा सवाल

शर्मा ने बताया कि अन्य पुलिस अधिकारियों की मदद से जल्द ही भ्रम की स्थिति सुलझा ली गई. उल्लेखनीय है कि सिंह बुधवार की शाम को सिख रेजीमेंड की प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेने के लिए सेना छावनी गए थे.


VIDEO : नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे को तूल देने से बचती कांग्रेस​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com