विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

केजरीवाल ढोंगी और झूठे हैं, 'आप' को छह से अधिक सीटें नहीं मिलने वाली : सुखबीर बादल

केजरीवाल ढोंगी और झूठे हैं, 'आप' को छह से अधिक सीटें नहीं मिलने वाली : सुखबीर बादल
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
जालंधर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ढोंगी तथा झूठा करार देते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (ब) के अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा है कि वह इस बात से दो सौ फीसदी आश्वस्त हैं कि आगामी चुनावों के बाद राज्य में लगातार तीसरी बार शिअद भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी क्योंकि आप को छह से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी और कांग्रेस को पार्टी के नेता ही हराएंगे.

राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा, ‘जिस तरह से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के शासन में सड़क से लेकर लोगों के रसोईघर तक का विकास हुआ है उससे मैं 200 फीसदी आश्वस्त हूं और आप सबको आश्वस्त करता हूं कि राज्य में लगातार तीसरी बार गठबंधन की सरकार बनेगी.’

सुखबीर ने कहा, ‘शिअद भाजपा गठबधंन ने विकास का काम किया है. कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस वाले ही हराने में लगे हुए हैं. यहां की आवाम केजरीवाल को राज्य में आने नहीं देगी इसलिए गठबंधन की सरकार लगातार तीसरी बार बनना तय है.’ उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ढोंगी और झूठे हैं. वह जो कहते है और वह करते नहीं हैं. उसकी कथनी और करनी में फर्क होता है. प्रदेश में आप सरकार बनाने के सपने देख रही है लेकिन उन्हें छह सात सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा.’

सुखबीर ने उपस्थिति जनसमूह को संबोधित करते हुए पंजाब में विकास की अपनी गाथा सुनाई और कहा, ‘अब यह आपको तय करना है कि राज्य में विकास की गति को बढ़ाना है अथवा रोकना है. मुझे लगता है कि राज्य में विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए और इसलिए गठबंधन के जीत की दिशा में काम करें.’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिअद और भाजपा का गठबंधन भले ही दो अलग अलग पार्टी हैं लेकिन उनकी आत्मा और दिल एक है. दोनों में इतना पुराना संबंध है कि पता ही नहीं चलता है कि अकाली कार्यकर्ता कौन है और भाजपा का कौन है.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए आप सब यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं को सभी आम लोगों तक पहुंचाया जा सके. केंद्र सरकार ने राज्य में उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया है तो पंजाब सरकार उन सबको चुल्हा देगी. इसके अलावा चाहे कोई भी व्यक्ति हो अगर उसके घर में गैस कनेक्शन नहीं है तो उसके बारे में तत्काल संबंधित जिलाधिकारी को सूचित किया जाए.’

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 15 दिसंबर तक प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन पहुंचा देना है और उसके बाद यह देश का पहला ऐसा सूबा है जहां 100 फीसदी घरों में गैस कनेक्शन होगा. सुखबीर ने बड़े नोटों को अमान्य करार दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री का प्रसंशा करते हुए कहा कि अतीत में प्रधानमंत्री कालेधन पर लगाम कसने के लिए केवल बोलने के लिए जाने जाते थे लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री उस पर अमल करते हैं. इस कदम से निश्चित तौर पर कालेधन पर अंकुश लगेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुखबीर बादल, अकाली दल, अरविंद केजरीवाल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, शिरोमणि अकाली दल, Sukhbir Badal, Shiromani Akali Dal, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Elections 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com