विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2018

पंजाबः अलाव जलाकर सोए थे, निकली ऐसी गैस कि हो गई चार की मौत

पंजाब के तरनतारन में एक विवाहघर में बने कमरे में चार लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई और एक की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है.

पंजाबः अलाव जलाकर सोए थे, निकली ऐसी गैस कि हो गई चार की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: पंजाब के तरनतारन में एक विवाहघर में बने कमरे में चार लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई और एक की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक सूचा सिंह ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि ये लोग कोयले की अंगीठी जला कर कमरा बंद करके सो गए थे और वे कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड के शिकार बन गए. इनके शव विवाहघर में बने भंडार गृह में मिले. एक कामगार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. माना जा रहा है कि इन लोगों ने संभवतः ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई और कमरा बंद करके सो गए.इस घटना की जानकारी तब मिली जब विवाह की तैयारियों के लिए आया एक अन्य मजदूर वहां गया.मरने वाले सभी कामगार वहां पर हलवाई और सफाई कर्मचारी का काम करते थे. पुलिस ने बताया कि मौत की सटीक वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. मामले की जांच चल रही है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com