
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक एनकाउंटर हुआ. जिसमें पुलिस की गोली से एक हत्यारोपी मारा गया. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों फुटबॉल मैच के बाद आरोपी ने एक नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी को लेकर पिस्तौल रिकवरी के लिए गई थी. इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर पुलिस पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की गोली से आरोपी मारा गया.
फुटबॉल मैच के दौरान 15 साल के बच्चे की हुई थी हत्या
दरअसल कस्बा मेहता के गांव खब्बे राजपूतां में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर हत्या किए गए 15 साल के नाबालिग गुरसेवक सिंह के हत्यारे को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. आरोपी का नाम कुलबीर सिंह था और पुलिस उसे हथियार रिकवर करने के लिए उसकी निशानदेही पर लेकर गई थी.
पुलिस पर चलाने लगा गोली, जवाबी कार्रवाई में ढेर
पुलिस ने बताया कि पिस्तौल रिकवरी के दौरान आरोपी ने मौका पाकर छिपाई गई पिस्तौल निकाली और पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई तो आरोपी को गोली जा लगी. इससे वह जख्मी हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूछताछ में बताया था खेत में पिस्तौल छिपाने की बात
जानकारी मुताबिक जिला देहाती पुलिस गत दिवस ही आरोपी कुलबीर सिंह को गुरसेवक सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया था कि वारदात के बाद उसने पिस्तौल गांव खब्बे राजपूतां में ही एक खेत के पास छिपा दिया था.
खेत में गाड़े गए पिस्तौल की रिकवरी के लिए गई थी पुलिस
इसी के तहत पुलिस शुक्रवार दोपहर को उसे पिस्तौल रिकवरी करने के लिए गांव लेकर गई. पुलिस की अगुवाई में आरोपी खुदाई करने लग पड़ा. इसी दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकाला और मौका पाकर पुलिस पर गोली चला दी. जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और सीधी गोली आरोपी को जा लगी और जख्मी हो गया.
एसएसपी ने बताया- दूसरे आरोपी की तलाश जारी
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था. लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा. वहीं उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.
10 मार्च को फुटबॉल मैच के दौरान चलाई थी गोलियां
मालूम हो कि 10 मार्च को गांव में फुटबॉल का मैच रहा था. जिसमें गुरसेवक सिंह भी खेल रहा था. इसी दौरान आरोपी आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी. एक गोली लगने से गुरसेवक की मौत हो गई थी. जबकि छुट्टी पर आया भारतीय फौज का जवान गोली लगने से जख्मी हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं