विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

पंजाब: भगत सिंह के शहीदी दिवस पर अमरिन्दर सिंह ने युवाओं को सशक्त बनाने का किया वादा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को आज उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं को सशक्त बनाने का वादा किया.

पंजाब: भगत सिंह के शहीदी दिवस पर अमरिन्दर सिंह ने युवाओं को सशक्त बनाने का किया वादा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (फाइल फोटो)
खटकर कलां( नवांशहर): पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को आज उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं को सशक्त बनाने का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों के खतरों को दूर करने के लिए एक कार्यक्रम( डीएपीओ) भी शुरू किया. उन्होंने बताया कि युवा सशक्तिकरण दिवस के मौके पर डीएपीओ कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस और मादक द्रव्य रोधी मुहिम में शामिल एसटीएफ की मदद से अपने इलाके में काम करने वाले समर्पित स्वयंसेवकों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अकाली दल और ‘आप’ की पंजाब विधानसभा में पोल खोलेगी कांग्रेस

अमरिन्दर सिंह ने यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डीएपीओ की शपथ ली. इसके अलावा उन्होंने अन्य स्वयं सेवकों को इसकी शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य को नशे से मुक्ति दिलाने के सरकार के प्रयास में शामिल होने पर धन्यवाद दिया.

VIDEO: ईवीएम में गड़बड़ी हुई होती तो मैं सीएम नहीं होता : अमरिंदर सिंह
इसके साथ ही राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने विभिन्न जिला मुख्यालयों में स्वयं सेवकों को डीएपीओ की शपथ दिलाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com