विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा- 'सरकार किसानों का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है'

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा- 'सरकार किसानों का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है'
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: विपक्षी पार्टियों के दबाव, खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के 36,000 करोड़ रुपये की ऋणमाफी के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार किसानों का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां से 15 किलोमीटर दूर जिरकपुर में एक बड़े मार्ट चेन के एक स्टोर का उद्घाटन करने के बाद अमरिंदर ने संवाददाताओं से कहा, "मेरी सरकार कर्ज में डूबे किसानों को उबारने के लिए जल्द ही उपाय व तरीके ढूंढेगी, चाहे केंद्र सरकार से मदद मिले या न मिले."

चुनावी घोषणा पत्र में लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए अमरिंदर ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के लिए राज्य सरकार पहले ही केंद्र सरकार से संपर्क कर चुकी है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "लेकिन, अगर केंद्र से किसी प्रकार का सहयोग पाने में असफल रहते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसान बढ़ते कर्ज से मुक्त हों. राज्य सरकार के विभागों को पहले ही इसके लिए काम में लगा दिया गया है." उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए वादे के मुताबिक, मादक पदार्थो की समस्या को पंजाब से खत्म किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com