विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2020

AAP ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की दी धमकी

भगवंत मान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निजी बिजली कंपनियों के साथ गुप्त सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया.

AAP ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की दी धमकी
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के घर की बिजली काटने की धमकी दी है.
चंडीगढ़:

पंजाब में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली आपूर्ति काटने की धमकी दी. AAP सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निजी बिजली कंपनियों के साथ गुप्त सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “इसीलिए राज्य सरकार ने तीन साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी ना तो बिजली कंपनियों के खातों का ऑडिट किया और न ही समझौते रद्द किए.”

कांग्रेस विधायक और हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ने पंजाब सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए

मान ने एक बयान में कहा, “अगर अमरिंदर सिंह की सरकार ने मौजूदा विधानसभा के बजट सत्र में निजी बिजली कंपनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किए बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं किए तो आम आदमी पार्टी 16 मार्च को अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित मोती महल का बिजली कनेक्शन काटने को मजबूर हो जाएगी.”

बयान में यह भी कहा गया कि इस मामले में यह निर्णय पार्टी की मुख्य समिति का है. 

देखें Video: खबरों की खबर: क्या है अरविंद केजरीवाल और अमित शाह की मुलाकात के मायने?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रिश्वत लेकर अपराधियों को छोड़ने के लिए पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
AAP ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की दी धमकी
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब पुलिस DGP के बयान पर मचा भूचाल, अब दी यह सफाई
Next Article
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब पुलिस DGP के बयान पर मचा भूचाल, अब दी यह सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com