मिस्र की नागरिक इमान अहमद को बुधवार को सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मिस्र की नागरिक इमान अहमद बुधवार शाम संयुक्त अरब अमीरात रवाना हुईं, लेकिन अबू धाबी के एक अस्पताल के अधिकारी ने आरोप लगाया कि यहां सैफी अस्पताल ने उनके साथ सहयोग नहीं किया. अबू धाबी के इसी अस्पताल में इमान को आगे का इलाज होना है. यहां वजन घटाने के इलाज के लिए सैफी अस्पताल में भर्ती कराई गई इमान को अब अबू धाबी के वीपीएस बुर्जील अस्पताल ले जाया जा रहा है.
वीपीएस स्वास्थ्य समूह के मुख्य कार्यकारी शाजिर गफ्फार ने आरोप लगाया कि सैफी अस्पताल ने डीएएमए (मेडिकल परामर्श पर छुट्टी) प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया जो मांगे जाने पर हर मरीज को दिया जाता है.
बात दें, कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद को बुधवार को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जहां भीषण मोटापे से परेशान इस महिला का इलाज किया गया था. बैरियाट्रिक सर्जन मुफज्जल लकड़वाला के मुताबिक, इमान का वजन अब 170 किलोग्राम तक आ गया है. इस साल फरवरी में जब वह भारत आई थी तो उसका वजन 498 किलोग्राम था.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
वीपीएस स्वास्थ्य समूह के मुख्य कार्यकारी शाजिर गफ्फार ने आरोप लगाया कि सैफी अस्पताल ने डीएएमए (मेडिकल परामर्श पर छुट्टी) प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया जो मांगे जाने पर हर मरीज को दिया जाता है.
बात दें, कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद को बुधवार को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जहां भीषण मोटापे से परेशान इस महिला का इलाज किया गया था. बैरियाट्रिक सर्जन मुफज्जल लकड़वाला के मुताबिक, इमान का वजन अब 170 किलोग्राम तक आ गया है. इस साल फरवरी में जब वह भारत आई थी तो उसका वजन 498 किलोग्राम था.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं