विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

परवेज मुशर्रफ ने माना : लश्कर और जैश के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है ISI

परवेज मुशर्रफ ने माना : लश्कर और जैश के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है ISI
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को ट्रेनिंग देती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी हमले तब तक नहीं रकेंगे जब तक नई दिल्ली कश्मीर के मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देगी।

मुशर्रफ ने कहा, 'इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस (आईएसआई) जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को प्रशिक्षण देती है।' उन्होंने इंडिया टुडे टीवी को दिए इंटरव्यू में इस 72 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना असैन्य लोगों को प्रशिक्षण नहीं दे रही।'

पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है
जब मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या वह भारत-पाक शांति प्रक्रिया में कोई तरक्की देखते हैं तो उन्होंने कहा, 'अगर आप मुख्य विषय पर ध्यान देंगे तो सबकुछ रुक जाएगा। जब तक हम मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देते, तब तक दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवाद जारी रहेगा। यह चीज आप करना नहीं चाहते।' उन्होंने भारत में आतंकवादी गतिविधियों का एक तरह से बचाव करते हुए कहा, 'पाकिस्तान में कश्मीर लगातार भावनाएं जगाता रहता है।' उन्होंने कहा, 'कश्मीर में जो भी लड़ रहा है, वह स्वतंत्रता सेनानी है।'

पठानकोट हमले के बाद रुक गई विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम इस मुख्य मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। आप ऐसा नहीं चाहते। आप हमें डराना चाहते हैं, हम पर धौंस जमाना चाहते हैं और आप हम पर प्रभुत्व जमाना चाहते हैं। आप केवल उन मुद्दों के बारे में बात करना चाहते हैं जो आपको चिंतित करते हैं, मसलन आतंकवाद, मुंबई और पठानकोट। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुख्य मुद्दे आगे बढ़ रहे हैं।'

पाक खुफिया तंत्र को हेडली से पूछताछ करनी चाहिए
मुंबई के 26-11 के आतंकी हमले के मामले में मुंबई की एक अदालत में गवाही दे रहे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के संबंध में मुशर्रफ ने कहा, 'हेडली ने जो कुछ कहा, मैं नहीं मानता। पाकिस्तान के खुफिया तंत्र को हेडली से पूछताछ करनी चाहिए।' जैश प्रमुख मसूद अजहर के सवाल पर, जो खुद उनके खिलाफ भी दो हमलों में शामिल रहा है, पूर्व सैन्य जनरल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि वह मेरे पर हमले करता है, इस तरह से पाकिस्तान में कोई ऐसी अन्य गतिविधि करता है तो वह निश्चित रूप से आतंकवाद है। इसलिए मैं उसे आतंकवादी कहता हूं।' उन्होंने कहा, 'लश्कर और हाफिज सईद पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।'

इसके साथ ही मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि भारत हर बार शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारता है और केवल आतंकवाद पर बात करना चाहता है। उन्होंने कहा, 'हम कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तो आप हमसे वह बुलवाने की धौंस जमाते हैं जो आपकी राय है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परवेज मुशर्रफ, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, मसूद अजहर, आईएसआई, पठानकोट हमला, Pakistan, Pervez Musharraf, Jais E Mohammad, Lashkar E Taiba, Masood Azhar, ISI, Pathankot Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com