विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

हम ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे, गोवा में हमारे पास बहुमत : मनोहर पर्रिकर

हम ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे, गोवा में हमारे पास बहुमत : मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो).
पणजी: केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि गोवा में गठबंधन का कोई भी सहयोगी दल भाजपा के साथ ब्लैकमेल नहीं कर सकता क्योंकि विधानसभा में पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है.

सहयोगी दल एमजीपी से मतभेद का हवाला देते हुए पर्रिकर ने तेलीगांव में आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है. वे हमारे सरकार में मंत्री हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर इन मंत्रियों को मतभेद है तो उन्हें मंत्रिमंडल में नहीं रहना चाहिए. वे सरकार द्वारा की गई हजारों चीजों का जिक्र नहीं कर रहे लेकिन एक या दो चीजों को लेकर शिकायत कर रहे हैं, जो सरकार नहीं कर सकी है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, गोवा, बीजेपी, सहयोगी दल, गठबंधन, गोवा सरकार, एमजीपी, Defence Minister Manohar Parrikar, Goa, Alliance, BJP, MGP, Goa Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com